*एयर टेल कंपनी के संचार व्यवस्था को दुरुस्थ करने में लगी है पूरी टीम रोज लिया जा रहा है फीड बैक*{{*ब्यूरो- संतोष कुमार मित्रा* *बेनकाब भ्रस्टाचार*}}


aaa_online_services_Agra_banner_ads2
aaa_online_services_Agra_banner_ads1
aaa_online_services_Agra_banner_ads4
aaa_online_services_Agra_banner_ads3

*एयर टेल कंपनी के संचार व्यवस्था को दुरुस्थ करने में लगी है पूरी टीम रोज लिया जा रहा है फीड बैक*

 

*गीता फॉर्म में लगे टॉवर संयोजक किशन सिंह चुग ने बताया कि नेटवर्क की समस्या में अभी और सुधार की है जरूरत*

 

*ब्यूरो- संतोष कुमार मित्रा*

*बेनकाब भ्रस्टाचार*

 

जिला- पीलीभीत के ट्रांश शारदा क्षेत्र में संचार की बिगड़ी व्यवस्था को सही कराने के लिए एड. मुकेश कुमार (ग्राम प्रधान) के द्वारा भेजे गए पत्र पर सभी कंपनियों ने धरातलीय निरीक्षण कर अलग अलग जगहों से रोज लिया जा रहा है फीड बैक ! किशन सिंह ने बताया कि नेटवर्क की समस्या में अभी बहुत सुधार की है जरूरत!

 

बताते चले कि ट्रांश शारदा क्षेत्र लगभग हर मामले में तो पिछड़ा हुआ है ही उसमें संचार व्यवस्था इतनी चरमराई हुई थी कि ग्राम प्रधान एड मुकेश कुमार व सामाजिक कार्यकर्ता प्रीतपाल सिंह उर्फ बबल भाई तथा टॉवर संयोजक किशन सिंह चुग आदि लोगों के विशेष प्रयास से मुरैनियाँ गाँधीनगर के गीता फॉर्म में एयर टेल कंपनी का टॉवर लगने से लोगों में खुशी देखने को मिली थी परंतु यह खुशी चंद दिनों में ही काफूर हो गयी क्योंकि लोगों के मोबाइल में नेट पैक तो था पर नेटवर्क नहीं जिसको लेकर अनेकों बार संबंधित कर्मियों से बात भी की गई परंतु समाधान नहीं हुआ जिसको लेकर ग्राम प्रधान ने सांसद पीलीभीत जितिन प्रसाद को पत्र लिखकर समस्या से अवगत कराया था उक्त के क्रम संचार कर्मी कई दिनों से सुधार में लगे हुए हैं अलग अलग जगहों की लोकेशन के आधार पर फीड बैक लिया जा रहा है!

किशन सिंह ने बताया कि जब संचार व्यवस्था के लोग क्षेत्र में आते हैं तो नेटवर्क सही हो जाता है और बाद में फिर नेटवर्क का रोना रह जाता है जिससे छात्रों की आनलाइन पढाई बाधित होती ही है साथ में सभी सरकारी महकमों के कार्य में कहीं न कहीं रुकावट आती है इसलिए संचार व्यवस्था को जल्द से जल्द सुदृढ़ किया जाना चाहिए!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *