*त्योहारों के मद्देनजर नायाब तहसीलदार ने थाना- हजारा में बुलाई पीस कमेटी की बैठक*
*थाना- हजारा प्रभारी ने सभी क्षेत्रवासियों से सौहार्द पूर्ण तरीके से पर्वों को मनाने की अपील के साथ बच्चों के परीक्षा के मद्देनजर डी. जे व लाउड स्पीकर पर पुलिस की रहेगी विशेष नजर!*
*ब्यूरो- संतोष कुमार मित्रा*
*बेनकाब भ्रस्टाचार*
जनपद- पीलीभीत में शासन प्रशासन की गाइड लाइन के अनुसार आगामी त्योहारों को लेकर सभी एहतियात बरते जा रहे हैं जिसको लेकर थाना- हजारा में नायाब तहसीलदार के नेतृत्व व थाना प्रभारी के आलोक में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई इस दौरान क्षेत्र के सभी धर्मों व वर्गों के लोग उपस्थित रहे
बताते चलें कि प्रेम और सौहार्द के प्रतीक होली,दिवाली, रमजान, ईद, बैशाखी, क्रिसमस डे, बुद्ध त्योहार सब मिल जुल कर मनाते हैं इसीलिए ट्रांश शारदा को मिनी भारत कहा जाता है.
उसी क्रम में आये नायाब तहसीलदार पूरनपुर अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि सभी पर्व मानव के लिए हैं जो खुशी और आपसी भाईचारा को प्रागाढ़ करता है.
थाना- प्रभारी प्रकाश सिंह ने सभी पहलुओं को पीस कमेटी के सामने रखा और सवाल भी पूछे कि क्या इस क्षेत्र में किसी प्रकार के त्योहार में चाहे त्योहार किसी का भी रहा हो कहाँ अराजकता हुई है उस स्थल को चिंहित करा सकते हैं !
तो वहीँ निवर्तमान भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय सिंह ने बताया कि कभी किसी प्रकार का आज तक इस प्रकार का अनैतिकता का कोई प्रमाण नहीं है.
भूतपूर्व मंडल अध्यक्ष ने बताया कि पूरे क्षेत्र में सभी आयोजन शांति पूर्ण रूप से होता है कभी कोई अराजक तत्व द्वेष की भावना से उदंडता करता भी है तो आपसी सानिध्य से सभी मामले लगभग निपटा लिए गए हैं.
डी. गुप्ता ने बताया कि कुछ लोग त्योहारों को लेकर इतना उत्साहित हो जाते हैं लेकिन उनके उत्साहित जीवन को देख विरोध नहीं बल्कि सम्मलित हो जाते हैं.
ग्राम प्रधानपति सत्यप्रकाश सिंह ने बताया नेपाल चोरी छुपे लाई गई शराब कभी कभी विवाद की जड़ हो जाती है.
अनेकों सवालों के बाद थाना प्रभारी ने बताया कि आजकल बच्चों के बोर्ड परीक्षा चल रही है उसको लेकर भी पीस कमेटी व बुद्धिजीवी वर्ग जागृत हो क्योंकि डी. जे और लाउडस्पीकर जितने की जरूरत है उतना ही बजायें उनके भविष्य का सवाल है सरकार की गाइड लाइन के अनुसार यदि कोई पालन नहीं करता है तो एक नोटिस के बाद मनोरंज के सभी यंत्रों को सीज करने के शख्त आदेश पारित हैं वहीँ नमाज के लिए भी समय निर्धारित है परंतु अपनी सुविधानुसार यदि साहौर्द पूर्ण निपटता है तो निपटा लें वहीँ थाना प्रभारी ने कहा कि यदि किसी प्रकार की अफवाह फैलती है या कोई फैलाता तो किसी प्रकार की जल्दबाजी करने के बजाय पुलिस को फोन करें कड़ी कार्यवाई की जायेगी.
इस मौके पर शमशेर आलम (ग्राम प्रधान), एड. मुकेश कुमार (ग्राम प्रधान),, राजीव जायसवाल, पप्पू कोटेदार, आदर्श परिहार,, सलीम रजा (मौलाना), मो. साजिद, पलविंदर सिंह (प्रधानपति), सामाजिक कार्यकर्ता प्रीतपाल सिंह उर्फ बबल भाई, रमावती देवी (ग्राम प्रधान), सैम अहमद (प्रधान प्रतिनिधि), राम कृपाल (ग्राम प्रधान) , पूर्व साधन सहकारी समिति चेयर मैन पदम सिंह,दौस मोहम्मद् (इमाम)
सहित तमाम लोग पीस कमेटी मेँ मौजूद रहे.