सीतापुर में पत्रकार की गोली मारकर की गई हत्या को लेकर खीरी के पत्रकारों में आक्रोश
पत्रकार एकता मंच लखीमपुर खीरी ने सीतापुर प्रशासन व प्रदेश सरकार से घटना का त्वरित खुलासा कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की
क्राइम ब्यूरो – अमरनाथ बेनकाब भ्रष्टाचार!
लखीमपुर-खीरी।
पड़ोसी जनपद सीतापुर में एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र के संवाददाता पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर की गई हत्या की जानकारी होते ही खीरी के पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त हो गया। जघन्य घटना को लेकर पत्रकार एकता मंच लखीमपुर खीरी के पदाधिकारियों ने सीतापुर प्रशासन व प्रदेश सरकार से घटना का त्वरित खुलासा कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की है।
जनपद सीतापुर की तहसील महोली में शनिवार को पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। जिसकी जानकारी होते ही खीरी के पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त हो गया। जघन्य घटना को लेकर पत्रकार एकता मंच लखीमपुर खीरी के संरक्षक/जिला अधिवक्ता संघ के महामंत्री राजीव पांडेय, संजय गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार आमिर रजा “पम्मी” पत्रकार एकता मंच के जिला अध्यक्ष सुनील पांडेय, महामंत्री राम जी सिंह, उपाध्यक्ष पवन अवस्थी धीरू, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन कुमार मिश्रा, कोषाध्यक्ष जमील अहमद, विजय कुमार जायसवाल की अगुवाई में संदीप श्रीवास्तव, अमन श्रीवास्तव मोहम्मद इदरीश, हैदर हुसैन मंटू, नरोत्तम राज, अखिलेश यादव ने बैठक कर पत्रकार की हुई हत्या की कड़ी निंदा करते हुए सीतापुर प्रशासन व प्रदेश सरकार से घटना का तत्काल खुलासा कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की । साथ ही यह भी मांग की गई कि घटना का खुलासा होने के साथ मूल कारणों का भी पता लगे व पत्रकार के परिवार को आर्थिक मदद भी दी जाए। पत्रकार एकता मंच के जिला अध्यक्ष सुनील पांडेय ने बताया कि, यह तब और गंभीर हो जाता है,जब पत्रकार की प्रकाशित खबर के कारण हत्या की जाने की चर्चा हो।