*सांसद व केंद्रीय मंत्री मा. जितिन प्रसाद का ट्रांश शारदा क्षेत्र में प्रथम आगमन पर हुआ भव्य स्वागत*
*दशकों से उपेक्षित ट्रांश शारदा क्षेत्र की जनता को मा. जितिन प्रसाद से बहुत बड़ी है आशा!*
*ब्यूरो- संतोष कुमार मित्रा*
*बेनकाब भ्रस्टाचार*
जनपद- पीलीभीत के नवनिर्वाचित सांसद व केंद्रीय मंत्री मा. जितिन प्रसाद का दशकों से पिछड़े इलाके के ट्रांश शारदा क्षेत्र में प्रथम आगमन हुआ जिससे उत्साहित क्षेत्र के लोगों ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया।
मा. सांसद जितिन प्रसाद व क्षेत्रीय विधायक मा. बाबूराम पासवान ने जनसभाओं को संबोधित करते हुए क्षेत्र के लोगों को मा. मोदीजी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर आभार प्रकट किया वहीं सांसद जितिन प्रसाद ने जनसुनवाई करते हुए वहाँ उपस्थित संबंधित विभागों को त्वरित समस्याएं सुनने के उपरांत तुरंत समाधान करने के निर्देश दिए।
बताते चलें कि बीते दिनों जिले के नवनिर्वाचित सांसद व केंद्रीय मंत्री मा. जितिन प्रसाद अपने क्षेत्रीय विधायक मा. बाबुराम पासवान के साथ दशकों से पिछड़े इलाके ट्रांश शारदा क्षेत्र में प्रथम आगमन पर आये तो क्षेत्र के लोगों ने जगह – जगह फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया।
वहीं मुरैनियां गाँधीनगर में सजे पंडाल के मंच पर पहुँचे जितिन प्रसाद ने कहा कि मै वोट मांगने नहीं काम करने आया हूँ।
जनता ने मुझे सांसद बनाया और मा. मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमन्त्री, क्षेत्र की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि ये समय भाषण देने का नहीं काम करने का है ।इस दौरान क्षेत्र के लोगों से मिले शिकायती पत्रों का संज्ञान नायक फिल्म के एक्टर अनिल कपूर की तर्ज पर संबंधित विभाग के आला अधिकारियों को आड़े हाथों लेते हुए समस्त शिकायतों का त्वरित निस्तारण का निर्देश देते हुए धरातल पर हो रहे कार्य जैसे कटान, पेन्टून पुल, पक्का पुल बनने में क्या बाधा , बिजली के मीटरों से बिल का अधिक निकलना, बाघआदि जानवरों से हुई क्षति, जर्जर हुए विद्यालय आदि का विस्तार पूर्वक फीड बैक लिया गया।
वहीं दूसरी ओर क्षेत्र के लोगों ने भूमिधरी की समस्या व क्षेत्र में महाविद्यालय की कमी पूरी करने को लेकर मा.जितिन प्रसाद से एड.मुकेश कुमार(ग्राम प्रधान ), प्रहलाद सिंह,शमशेर आलम ( ग्राम प्रधान),विपिन मिश्रा, रणवीर सिंह , टुन्ना श्रीवास्तव ( चेयरमैन सा.सह.समिति)आदि ने बातचीत कर समस्या से निजात पाने की लगाई गुहार सौंपा ज्ञापन ।
बातचीत में क्षेत्र के लोगों ने बताया कि दशकों से ट्रांश शारदा क्षेत्र को माननियों द्वारा अनदेखा किया जाता रहा है जबकि पीलीभीत जिले से सदैव ही कोई न कोई मंत्री जरूर ही रहा चाहे किसी भी दल की सरकार रही हो पर इस ओर कभी किसी का ध्यान नहीं गया परंतु नवनिर्वाचित सांसद व केंद्रीय मंत्री मा. जितिन प्रसाद से क्षेत्र के लोगों ने बड़ी उम्मीदें लगा रखी हैं अब देखना है कि वादे धरातल पर कब उतरते हैं!
इस दौरान मंच पर विधायक प्रतिनिधि ऋतुराज पासवान, मण्डल अध्यक्ष सुभाष श्रीवास्तव, मंच संचालक रोहित मिश्रा, पूर्व ग्राम प्रधान श्रीमती नीरज मिश्रा,वरिष्ठ कार्यकर्ता इंद्रदीप सिंह ( बटन),पदम सिंह चौधरी, ग्राम प्रधान कंतलाल, ग्राम प्रधान रमावती देवी, ग्राम प्रधान सूर्यभान सिंह , ग्राम प्रधान रामकृपाल उर्फ सुक्खम, सामाजिक कार्यकर्ता प्रीतपाल सिंह उर्फ बबल भाई समेत सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।