*राजकीय बालिका विद्यालय में हुआ कैरियर गाइडेंस मेले का आयोजन अमरनाथ – बेनकाब भ्रष्टाचार!


aaa_online_services_Agra_banner_ads2
aaa_online_services_Agra_banner_ads1
aaa_online_services_Agra_banner_ads4
aaa_online_services_Agra_banner_ads3

*राजकीय बालिका विद्यालय में हुआ कैरियर गाइडेंस मेले का आयोजन

अमरनाथ – बेनकाब भ्रष्टाचार!

रानीनगर खीरी। उत्तरप्रदेश शासन के निर्देशानुसार कैरियर गाइडेंस मेले का आयोजन किया गया
पलिया ब्लाक अंतर्गत स्थित राजकीय बालिका विद्यालय रानीनगर कालोनी में शुक्रवार को शासन की मंशा के अनुसार कैरियर गाइडेंस मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अथिति के रूप में 39 वीं वाहिनी गदनिया की एसएसबी सीमा चौकी मिर्चिया निरीक्षक विनोद खोजा एवं संपूर्णानगर क्षेत्र के प्रतिष्ठित चिकित्सक एवं समाजसेवी डॉ0 आई0 ए0 खान ने संयुक रूप से फीता काटकर किया। उससे पूर्व रीतू, स्वास्तिका, आँचल, अंशिका, अदिति आदि ने अतिथियों के माथे पर चंदन लगाकर स्वागत किया। अतिथियों ने सरस्वती देवी के चित्र पर माल्यार्पण किया। ततपश्चात कार्यक्रम की शुरुआत हुई। उपरोक्त अतिथियों ने विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई विभिन्न कलाकृतियों एवं अविष्कारों से सजी प्रदर्शनी को देखा एवं परखा तथा विद्यार्थियों द्वारा तैयार उनकी कलाकृतियों के सम्बंध में उनके उद्देश्यों को जाना एवं प्रशंसा करने के साथ ही उन्हें उक्त के सम्बंध में मार्गदर्शन किया। अजंली श्रीवास्तव एवं स्वेता ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत एवं अतिथियों के लिए स्वागत गीत गाया। डॉ खान ने विद्यार्थियों द्वारा तैयार कलाकृतियों की जमकर प्रशंसा की तथा शिक्षा का महत्त्व एवं देशप्रेम के बारे में बताया और भविष्य में कामयाब होने टिप्स दिये साथ ही उनके उत्साहवर्धन हेतु नगद धनराशि भी दी। वहीं श्री खोजा ने विद्यार्थियों को देश प्रेम एवं देश के प्रति युवा पीढ़ी की जिम्मेदारियों से अवगत कराते हुए पढ़ लिखकर सफल नागरिक बनने की अपील की। प्रधान अध्यापिका राजकीय बालिका विद्यालय सुश्री रुचि ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तरप्रदेश शासन की मंशा के अनुसार कैरियर गाइडेंस मेले का आयोजन किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के कौशल की परख करना तथा उन्हें कैरियर सम्बन्धी मार्गदर्शन एवं उत्साहवर्धन करना है। सरिता यादव, मनोज कुमार आदि ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विद्यार्थियों का उचित मार्गदर्शन किया। इस दौरान विद्यार्थियों सहित उनके अभिभावक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अध्यापक गोविन्द कुमार ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *