*केंद्रीय विद्यालय संगठन का 62 वां स्थापना दिवस मनाया गया।*
अमरनाथ -बेनकाब भ्रष्टाचार!
पलिया खीरी। केंद्रीय विद्यालय 39 वीं वाहिनी एस एस बी गदानिया पलिया कला में धूमधाम से केंद्रीय विद्यालय संगठन का 62 वां स्थापना दिवस मनाया गया। समारोह में बच्चों ने विविध सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी, कार्यक्रमों के द्वारा भारत की विविधता साथ ही साथ केंद्रीय विद्यालय की सर्वोत्तम उपलब्धियों को दर्शाया गया । समारोह में मुख्य अतिथि 39 वीं वाहिनी के सहायक समदृष्टा अधिकारी नीरज कुमार सिंह ने बच्चों का मार्गदर्शन किया, और केंद्रीय विद्यालय के स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी, तथा समाजसेवी डा आई ए ख़ान ने भी सभी केवियंस तथा क्षेत्रवसियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक राजेंद्र कुमार ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य विवेक श्रीवास्तव , राजेंद्र कुमार, तारावती द्विवेदी एवं अन्य सभी शिक्षक गण तथा अभिभावक गण मौजूद रहे।