संजीव झांजी बेनकाब भ्रष्टाचार संवाददाता
* संपूर्ण नगर में निकला विशालकाय अजगर *
बसही रोड पर हो रही प्लाटिंग पर एक विशालकाय अजगर निकल आया जिसकी लंबाई 16 फीट थीवहां मौजूद लोगों में अपरा तफरी का माहौल बन गया तुरंत वन विभाग के कर्मचारियों को एक विशालकाय अजगर निकालने की सूचना दी गई तुरंत वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे विभागीय टीम में वनरक्षक शमशेर सिंह वन दरोगा सदन लाल वन कर्मचारी रामकुमार उर्फ शेरे पंजाब और हीरा सिंह ने 16 फीट लंबे अजगर को अपने कब्जे में लेकर सिंघाई बीट में छोड़ दिया