समाजसेवी ने क्रिकेट मैच का किया उद्घाटन
अमरनाथ – बेनकाब भ्रष्टाचार!
संपूर्णानगर खीरी, अमर शहीद भगत सिंह समिति के तत्वाधान में पब्लिक इण्टर कॉलेज के क्रीड़ा स्थल पर पाँच दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आग़ाज़ हुआ जिसमे पहले दिन के खेल में बसही एवं वृदावन क्रिकेट मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि पर्यावरण प्रेमी एवं समाजसेवी डा आई ए ख़ान ने बैटिंग कर किया तथा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर शुभकामनाएँ दी एवं नगद धनराशि देकर प्रोत्साहित भी किया डा ख़ान ने कहा कि इस तरह के खेल प्रतियोगिताएँ आदि होने से क्षेत्र एवं बच्चों का विकास होता है तथा मनोरंजन के साथ साथ बच्चों और युवाओं में नई ऊर्जा का संचार होता है
पहले दिन के खेल में बसही को हरा कर वृंदावन क्रिकेट टीम ने शानदार विजय प्राप्त की इस मौक़े पर अन्य अतिथि वैभव श्रीवास्तव, अजय गुप्ता, समाजसेवी राजन यादव, अरविंद प्रजापति, जावेद अख्तर, रिकी सिंह, सिकंदर, गोलू लोहार, पंकज गौड़ आदि कमेटी के लोगों के साथ सैकड़ो दर्शक मौजूद रहे