राजकुमार मीना
उत्तर मध्य रेलवे आगरा मंडल ई,सी, सी,सोसायटी द्वारा दिनांक 26 /6/ 2024 को दिनां बुधवार को डेली गेट प्रत्याशी पद हेतु लोकेश मीना चुनाव- चिन्ह ( शेर ) को वोट देकर भारी बहुमत से विजयी बनाएं निवेदक रेलवे कर्मचारी ट्रैकमेंटेनर ऐसोसिऐशन प्रत्याशी लोकेश मीना ने चेनवी समीकरण में तेजी से शुरू कर दिया गया है
रेलवे कर्मचारीयों में काफी उत्सह देखने को मिला उत्तर मध्य रेलवे आगरा मंडल ई,सी,सी, सोसायटी द्वारा दिनांक 26/6/ 20 24 को दिनां बुधवार को डेलीगेट प्रत्याशी पद हेतु लोकेश मीना चुनाव- चिन्ह (शेर) को वोट देकर भारी बहुमत से विजयी बनाएं निवेदक रेलवे कर्मचारी ट्रैकमेंटेनर ऐसोसिऐशन रेलवे कर्मचारियों में काफी उत्साह देखने को मिला रेलवे कर्मचारीयों ने बताया हमारी वोटिंग लगभग 7: 500 हजार और 8000 के लगभग वोटर है
प्रत्याशियों को संभाल मिल चुका है कुछ नीरदली भी मैदान में उत्तर आए हैं यह तो आने वाला वक्त बताएगा रेलवे ई,सी,सी कर्मचारियां ऐसोसिऐशन के वोटर तय करेंगे किसका नसीब जागेगा