थाना हजार निरीक्षक प्रकाश सिंह का हुआ तबादला पहुंचे थाना घुंघचीआई ,पीलीभीत
प्रकाश सिंह प्रभारी ने बताया इस ट्रांस शारदा हजार क्षेत्र से जीवन की एक बहुत बड़ी सीख मिली जो मेरे जीवन को एक नए बदलाव में तब्दील करेगा
ब्यूरो.. संतोष कुमार मित्रा
बेनकाब भ्रष्टाचार
जनपद पीलीभीत के थाना हजारा प्रभारी प्रकाश सिंह का शासन स्तर पर तबादला करते हुए घुंघचीआई थाने का प्रभारी बनाया गया है यह तबादला एक्सप्रेस पूरी यूपी में जिलेवार जारी है शासन प्रशासन जनहित के मुद्दों को वरीयता देते हुए तबादला एक्सप्रेस जारी किए हुए है।
बताते चलें कि शासन प्रशासन जनहित के मुद्दों को वरीयता देते हुए अनुभवी अधिकारियों के माहौल को देखते हुए इधर से उधर किया जा रहा है जिसमें थाना हजारा प्रभारी प्रकाश सिंह को घूंचीआई थाना प्रभारी बनाया गया तो वही थाना हजार पर सिद्धार्थ उपाध्याय को कमान सौंपी गई है
इधर प्रकाश सिंह से जब इस क्षेत्र के अनुभव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यह क्षेत्र शांतिप्रिय क्षेत्र है लगभग 80% लोग निरक्षर या साक्षर हैं और यह की जनता बहुत ही भोले भाली है।
पूरे क्षेत्र में कुछ शातिर किस्म के लोग हैं जो भोले भाले लोगों को बहला फुसलाकर आपसी संवाद को कटुता में बदलवाते हैं और फर्जी प्रार्थना पत्र देकर या दिलवा कर लोगों को डरा कर धमका कर वसूली का कार्य करते हैं वैसे बाकी सभी मामलों में यह क्षेत्र सुखद और शांतिप्रिय है वही शातिर किस्म के लोगों ने अपने वर्चस्व को कायम रखने के लिए शासन प्रशासन को गलत सूचना देकर गुमराह करने का कार्य भी बखूबी करते हैं जिसमें उनके वर्चस्व पर कोई आंच न आने पाए
प्रकाश सिंह ने बताया कि नवीन थाना प्रभारी सिद्धार्थ उपाध्याय बहुत ही सरल स्वभाव के हैं वह निष्पक्षता पर ज्यादा विश्वास करते हैं शातिरों के लिए उनके मन में जगह नहीं रहती है