*हजारा क्षेत्र के भुर्जुनिया मार्ग का कार्य प्रगति पर बहुत जल्द हॉट मिक्स रोड जनता के लिए होगा तैयार*
*अवर अभियंता अनूप कुमार ने बताया कि भौगोलिक परिस्थिति के कारण सामग्री आने में लेट लतीफ हो रही है इसके बावजूद भी कार्य जन हित में बहुत तेजी से कराया जा रहा है।*
ब्यूरो संतोष कुमार मित्रा
बेनकाब भ्रष्टाचार
जिला पीलीभीत ट्रांस शारदा क्षेत्र हजारा को पिछड़े इलाकों में गिना जाता है जहां की सड़के गड्ढा युक्त होने के कारण अनेकों राहगीर चोटिल हुए डबल इंजन की सरकार में केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद व संसद पीलीभीत तथा विधायक बाबूराम पासवान के विशेष सहयोग से गड्ढा युक्त सड़कों को गड्ढा मुक्त सड़कों में बदलने का कार्य करने के साथ कई सड़कों का चौड़ीकरण किया गया जिसमें अवर अभियंता ने अपनी देख रेख में विशेष तौर पर सड़कों की गुणवत्ता को बनाते रखा
बताते चले ट्रांस शारदा क्षेत्र कई विकाश के कई संसाधनों के अभाव से जुझ रहा है। एक तरफ पूरा देश डिजिटली करण को बढ़ावा दिया जा रहा है जिससे किसी भी कार्य की गुणवत्ता के साथ खिलवाड़ न हो सके उसी क्रम में मुरैना गांधी नगर से राम नगर तरह से संपूर्ण नगर तक मुख्य मार्ग को चौड़ीकरण के साथ हॉट मिल्क कार्य लगभग पूर्ण होने के कगार पर है
राम नगर से भुर्जुनिया तक के मार्ग की चौड़ीकरण का कार्य बहुत तेजी से किया जा रहा हैं जिसमे जानकी देवी खादी ग्रामोद्योग तक बड़ी बजरी के बाद मोरंग की बिछाई बहुत तेजी से की जा रही है।अवर अभियंता ने बताया राम नगर से भुर्जुनिया तक चौड़ीकरण के नाम पर खुदाई होने से राहगीरों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।इस लिए पूरा प्रयास है कि लगभग पंद्रह दिनों में बजरी के बाद मोरंग बिछा कर रोड को सुदृढ़ कर दिया जाएगा जिससे बड़े बड़े रोड़ो से राहगीरों को मुक्ति मिलेगी।
उसके कुछ समय बाद ही बहुत जल्द हॉट मिक्स का पहला चरण शुरू कर दिया जाएगा जिसकी पूरी निगरानी की जा रही है।