समाजवादी पार्टी का गांव गांव में मनाया गया होली मिलन समारोह
आरती महेंद्र ने बताया होली उत्सव आपसी भाई चारे का प्रतीक है एक दूसरे से गिले शिकवे दूर करने का पर्व है
ब्यूरो – संतोष कुमार मित्रा
बेनकाब भ्रष्टाचार
जिला पीलीभीत में होली मिलन समारोह का आयोजन। जगह जगह किया गया जिसमें आरती महेंद्र मुख्य अतिथि के तौर पर सब का अभिवादन किया और लोगों को बताया कि यह पर्व सभी रंगो का मेल जोल मानवीय सभ्यता का प्रतीक है।
बताते चले पीलीभीत में होली में किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है। आरती महेंद्र ने पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी को सराहा जिससे अराजक तत्वों ने किसी प्रकार का हुड़दंग नहीं किया उसी क्रम में ग्राम घुंघचाई ग्राम दिलावर पुर फतेपुर सिमराय कसगंजा सहित तमाम गांव में होली मिलन का समारोह बड़ी ही गर्मजोशी से किया गया ।इस दौरान साथ में वीरेश यादव ग्राम प्रधान ,कल्याण सिंह वर्मा, राम नाथ वर्मा जिला सचिव,मुनेंद्र भारती जिला सचिव,राम रतन वर्मा , अमित बाजपेई विधान सभा उपाध्यक्ष,प्रदेश सचिव अधिवक्त सभा भगवान शरण यादव,प्रदेश उपाध्यक्ष लोहिया वाहिनी कुलवीर सिंह,अर्जुन यादव ,रामप्रकाश यादव,अमित वर्मा,रजनीश अवस्थी,श्यामलाल भारती,हरीश चंद्र प्रजापति, सुनील वर्मा,राजपाल भारती,विजय पल मौर्य इत्यादि लोग मौजूद रहे।