*पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर राष्ट्रीय स्वयं सेवक कार्यकर्ताओं ने निकाली आक्रोश रैली ,फूंका पुतला*ब्यूरो- संतोष कुमार मित्रा बेनकाब भ्रस्टाचार


aaa_online_services_Agra_banner_ads2
aaa_online_services_Agra_banner_ads1
aaa_online_services_Agra_banner_ads4
aaa_online_services_Agra_banner_ads3

*पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर राष्ट्रीय स्वयं सेवक कार्यकर्ताओं ने निकाली आक्रोश रैली ,फूंका पुतला*

 

*निर्दोषों पर हुए आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में जगह- जगह हुए विरोध प्रदर्शन पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगाए नारे*

 

ब्यूरो- संतोष कुमार मित्रा

बेनकाब भ्रस्टाचार

 

जिला- पीलीभीत के ट्रांश शारदा हजारा क्षेत्र में राष्ट्रीय स्वयं सेवक के कार्यकर्ताओं ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में आक्रोश रैली निकाल कर पाकिस्तान का पुतला फूंका और मारे गए लोगों के प्रति शोक संवेदना प्रकट कर श्रद्धांजली दी गई!

 

बताते चलें कि बीते दिनों पहलगाम में आतंकियों द्वारा निर्दोष पर्यटकों के ऊपर अंधाधुंध गोलियों की बौछार करते हुए दर्जनों लोगों को मौत के घाट उतार दिया था जिसको लेकर पूरे देश में पाकिस्तान के विरोध में जगह- जगह प्रदर्शन देखने को मिला उसी कड़ी में ट्रांश शारदा हजारा क्षेत्र में भी राष्ट्रीय स्वयं सेवक कार्यकर्ताओं ने आक्रोश रैली निकाल कर मृतकों के प्रति संवेदना प्रकट किया गया! मौके पर उपस्थित

सह. खंड कार्यवाहक देवेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि इस तरह कायरता पूर्ण आतंकी हमले की घोर निंदा करते हैं!और इस तरह के घटना की पुनरावृत्ति न हो भारत सरकार ठोस रणनीति अपनाये!

वहीं अनिल गुप्ता ने कहा भारत देश सदैव से अमन शांति का पक्षधर रहा है इस तरह की कायराना हरकतों से अखंड भारत को खंडित करने की जो साजिश है वह कभी सफल नहीं हो सकती है हम एक थे, एक हैं और एक रहेंगे!

इस दौरान शिवम राजभर, सतीश चौहान, कुलवंत राजभर, सतवीर सिंह, अमरीश गुप्ता ,मुरली मनोहर राजभर, शिव कुमार, संजय श्रोत्रिय, राजन राजभर, कन्हैया राजभर, राहुल चौहान सहित सैकड़ो की संख्या में स्वयं सेवक उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *