<span;>PDA के ऊपर हो रहा हैं। अत्याचार मझारा में कुछ अराजकतत्व लड़के फैलाना चाहते हैं, जाति हिंसा
योगी जी कब इनके घर पर बुलडोजर की कारवाही करेंगे
जिला संवाददाता गोंडा
ग्राम सभा मझारा थाना वजीरगंज जनपद गोंडा की ये घटना है,जो झकझोंर देने वाली हैं।
देश तो आजाद हो गया लेकिन ये गांव को अभी तक आजादी नहीं मिली
ये मै नहीं गांव के हर एक पीड़ित परिवार के आंखों से जो आशू बह रहा हैं,वो बोल रहा है,
पहले कहते थे देश में आतंकवादी, उग्रवादी आ गये लेकिन गांव में 5,6 अराजकतत्व लड़के है,जो उग्रवादी बन गए हैं।
सवाल यहां ये उठता हैं।
की इनको कौन संरक्षण दे रहा,ओर ये किसके इशारे पर इस तरह का आतंक मचा रहे है, पुलिस भी आखिर क्यों डरती है,इनका खौफ इतना है,
नाम है,चंदन सिंह,कमल,सिंह, बैजनाथ पांडेय, भीम पांडेय,पंकज सिंह,रवि तिवारी
ये अक्सर गांव में कमजोर और दलित परिवार के लोगों को सताते है,
जो दलित, अल्पसंख्यक,है, मुस्लिम
व्यापारी को ज्यादा निशाने पर रखते है,जो जायसवाल ओर बनिया,गुप्ता,उनसे रंगदारी लेते,है,मना करने पर बंदूक दिखाते हैं।
पूरा पीडीए समाज, इस गुंडों से नाराज है,अगर स्थानीय पुलिस कारवाही नहीं की तो बड़ा आंदोलन होगा,
गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप के राह पर चलने वाले गुंडे है।
योगी जी कब इनके घर पर बुलडोजर की कारवाही करेंगे
मुख्यमंत्री जी कहते है,जो हिंसा फैलाएगा उसको मिट्टी में मिला देंगे,इनको कब
मिलाया जाएगा,