राजकुमार मीना
आगरा बुधवार को रामभक्तों की 108 वाता नुकूलित बसों के साथ शिवगंज सुमेरपुर राजस्थानअयोध्या जा रही विशाल अयोध्या यात्रा का शुक्रवार 14 जून को ताज नगरी में पड़ाव होगा बुधवार होटल भावना क्लार्क्स इन में आयोजित पत्रकार वार्ता में यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए स्वागताध्यक्ष पूरन डावर ने बताया कि श्री जी सनातन सेवा संस्थान शिवगंज सिरोही राज स्थान से आचार्य दीदी डॉ.सरस्वती देवकृष्ण गौड़ के नेतृत्व में यात्रा के श्री राम रथ में विराजमान पंचधातु से निर्मित 1100 किलो के विशाल राम धनुष एवं 1600 किलो हनुमान गदा के यहाँ पावन दर्शन होंगें, जिसकी पूजा अर्चना एवं स्वागत कार्यक्रम राम भक्तों द्वारा किया जाएगा
श्री राम रथ का मनकामेश्वर मंदिर के महंत श्री योगेश पुरी के द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना भव्य आरती होगी गुरुद्वारा गुरु का ताल के निकट हनुमान जी के मंदिर पर यात्रा का भव्य स्वागत होगा पंचधातु से निर्मित 1100 किलो का भव्य राम धनुष व 1600 किलो की भव्य हनुमान गदा के दो रामरथ प्रभु श्रीरामजी के चरणों में अर्पण करने की मनोकामना के साथ रामभक्तों की अयोध्या यात्रा हो रही है।
रामभक्तों की ये यात्रा 12 जून को श्रीगोपालजी मंदिर शिवगंज सिरोही राजस्थान से प्रारंभ होकर 16 जून रविवार को श्रीराम मंदिरअयोध्या पहुंचेगी पत्रकार वार्ता में स्वागत समिति के एके सिंह अप्सा अध्यक्ष डॉ.सुशील गुप्ता डॉ नरेंद्र मल्होत्रा अनिल वर्मा इनक्रेडिबल इंडिया फाउं डेशन के महासचिव अजय शर्मा कन्वीनर ब्रजेश शर्मा मोहित जैन संजय गोयल, कंवलदीप सिंह, नंद नंदन गर्ग शकुन बंसल अविनाश वर्मा मुख्य रूप से मौजूद रहे। संचालन बंटी ग्रोवर ने किया।