*स्वयं सहायता समूह से प्रेरणा ग्राम संगठनों का हुआ उद्धघाटन
*ब्यूरो- संतोष कुमार मित्रा*
*बेनकाब भ्रष्टाचार*
जिला- पीलीभीत / हजारा क्षेत्र के ग्राम- मुरैनियाँ गाँधीनगर में स्वयं सहायता समूह से प्रेरणा ग्राम संगठनों का उद्धघाटन कर वन महोत्सव के अंतर्गत पेड़ पौधे लगाए गए।
ट्रांश शारदा क्षेत्र के ग्राम मुरैनियाँ गाँधीनगर में सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में सम्मिलित स्वयं सहायता समूह से उजाला प्रेरणा ग्राम संगठन गाँधीनगर व दीपक प्रेरणा ग्राम संगठन मुरैनियाँ पर बनाया गया जिसकी अध्यक्ष क्रमश:वैशाली गुप्ता व रिंकू देवी को सर्व सम्मति से चुना गया।
यह कार्यक्रम सीनियर सी. आर. ग्रुप पीलीभीत मेंबर कुसुम देवी और सुनीता देवी के नेतृत्व में और ग्राम प्रधान एड. मुकेश कुमार की अध्यक्षता व सामाजिक कार्यकर्ता प्रीतपाल सिंह उर्फ बबल भाई की मौजूदगी में फीता काट कर उपरोक्त दोनों संगठनों का उद्धघाटन किया गया वहीं वन महोत्सव के अंतर्गत पेड़ पौधे लगाए गए इस दौरान मुख्य रूप से सी. एल. एफ प्रियंका गौतम , पूजा सोलंकी, पिंकी सिंह, मीरा देवी, अंगीरा कनौजिया, जुगन बाला, आशा देवी, किरन, शांति देवी गीता देवी, उर्मिला, सोना देवी सहित समूह की तमाम महिलाएं मौजूद रहीं।