समाजसेवी डॉ आई ए खान ने रोज़ेदारों को कराया इफ़्तार।
क्राइम ब्यूरो – अमरनाथ बेनकाब भ्रष्टाचार!
लखीमपुर खीरी।समाजसेवी एवं पर्यावरण प्रेमी डा आई ए ख़ान ने महीने भर रोज़ा रखने वाले रोज़दारों को रमज़ान अलविदा के दिन इफ़्तार कराया जिसमे कई गाँव के लोगों ने भारी संख्या में भाग लिया
हर धर्म को सम्भाव से देखने वाले डा ख़ान ने बताया कि सभी धर्म हमे अच्छी शिक्षा देते हैं सभी धर्मों की पवित्र किताबों में फ़ास्टिंग को बहुत ही महत्त्व दिया गया हैं
इसी तरह पवित्र क़ुरान में पाँच चीज़ें फ़र्ज़ की गई हैं जिनमें से एक फ़र्ज़ रोज़ा है रोज़ा का शारीरिक स्वास्थ्य में बहुत ही महत्व है रोज़ा दिन भर में लगभग 15-16 घंटे ख़ाली पेट रहा जाता है जिससे बहुत सारी बीमारियों में फ़ायदा मिलता है जैसे बी पी, शुगर, दिल, लिवर, किडनी, आदि पेट से संबंधित बीमारियों में बहुत फ़ायदा मिलता है
आजकल डॉक्टर्स और साइंटिस्ट भी 16 घंटे की फ़ास्टिंग की सलाह देते हैं जिससे शारीरिक स्वास्थ्य ठीक रहे 15-16 घंटे की फ़ास्टिंग से कैन्सर तक को मात दी जा सकती है
इस कार्यक्रम में समाजसेवी हाजी डा इज़हार अहमद ख़ान, प्रधान सैयद मुन्नन, व्यापार मंडल महामन्त्री इश्तियाक़ ख़ान, ख़लील अहमद ख़ान,सैयद मोईन,अनवर ख़ान, मोहम्मद साबिर, हँजला ख़ान, मोहम्मद इरफ़ान, सरवर ख़ान, अकील ख़ान, एडवोकेट नाईम ख़ान, रईस इद्रीसी, ग़ुलाम रसूल, भुट्टू ख़ान, असलम क़ुरैशी, मोहम्मद शईम, शमीम अहमद, मुस्तकीम, इमरान आदि सैकड़ो लोग शामिल हुए ।