*पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जन्मदिन पर डा. अवस्थी ने बाँटी जरूरत मंदो को ट्राई साईकिल*
ब्यूरो- संतोष कुमार मित्रा
बेनकाब भ्रष्टाचार
जिला – पीलीभीत बॉर्डर एरिया खीरी क्षेत्र – समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के जन्मदिन सर सपा कार्यालय पहुचे बड़ी तादात मे समर्थकों ने केक काटकर मनाया जन्म दिवस।
साथ ही मे सपा की सदस्य्ता लेकर लौटे नगर के प्रतिष्ठित डॉक्टर ए के अवस्थी ने जरूरतमंदों को ट्राई साईकिल वितरित कर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के सुखद जीवन की प्रार्थना की ।
इसी के साथ ही विधानसभा अध्यक्ष जावेद अख्तर एवं प्रभारी पीतेन्द्र सिंह कक्कूकी मौजूदगी में नगर के उद्योगपति गोल्डन अग्रवाल को पार्टी में जोड़ने का कार्य किया गया।
जन्मदिवस के शुभ अवसर पर डॉ अवस्थी ने संबोधन मे बताया की हम सबको ये संकल्प लेना है 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाए। पलिया प्रभारी पीतेन्द्र सिंह कक्कू ने कहा पी,डी,ए के जननायक अखिलेश यादव को को मुख्यमंत्री बनाए और दमनकारी सरकार को हटाने का काम करें। पलिया विधानसभा अध्यक्ष जावेद अख्तर ने आए हुए सभी पदाधिकारी एवं कार्यर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा हम सभी को एक मिशन पर काम करना है संगठन की मजबूती और आपसी गुटबाजी को छोड़ कर एक होकर प्रदेश में सपा की सरकार बनाए तभी दबे कुचले शोषित वंचित समाज का उद्धार होगा इस कार्यक्रम के दौरान मीडिया प्रभारी रिज़वान खाँन, डॉ एके अवस्थी, संजय शुक्ला चेयरमैन भीरा, काले प्रधान, अन्नू चौधरी,नगर अध्यक्ष जी एस वालिया,वहीद खाँन,मुस्तफा गाज़ी, अरुण कुमार,रामकुमार भार्गव, राम सिंह राणा, महमूद गाज़ी,मोनू खाँन,विक्की गुपता,रहीश मेम्बर, अब्दुल वहाब, सिजनौर अली,राजा खान,सोडी सिंह पैलेश, गोल्डन अग्रवाल, रवि श्रीवास्तव, गौरव गुपता,तमाम पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।