नानक फॉर्म अग्नि पीड़ितों को समाज सेवी डॉक्टर आइए खान ने दिए राशन संबंधित सामान इलाज के लिए पूरे परिवार का उठाया जिम्मा।
क्राइम ब्यूरो – अमरनाथ बेनकाब भ्रष्टाचार!
खीरी – पीलीभीत। नानक फॉर्म कबीरगंज में आग लगने से घर सहित खाने-पीने के समान बर्तन कपड़े जलकर राख हो गए थे असहाय पीड़ितों को डॉ अजीम खान ने नेताओं की अनुपस्थिति में मदद के लिए हाथ बढ़ाया डॉक्टर अजीम खान ने गरीब परिवारों को राशन खाद्य सामग्री एवं कपड़े वितरित कर दुख की घड़ी में उनके साथ खड़े हुए और पीड़ित परिवार के सभी सदस्यों का निशुल्क इलाज और दवाइयां देने का जिम्मा भी उठाया।
बताते चलें कि जले हुए घर के पीड़ितों की मदद करने के लिए उनका पहुंचना और राशन एवं सांत्वना देना एक बहुत ही नेक काम है डॉक्टर खान की इस पहल से न केवल पीड़ितों को तात्कालिक मदद मिली बल्कि उनके मन में आशा और साहस की भावना को भी बढ़ाया समाजसेवी डॉक्टर खान की संवेदनशीलता और सहानुभूति की भावना वाकई प्रशंसनीय है ऐसे समय में जब लोगों को मदद की सबसे ज्यादा जरूरत होती है डॉक्टर खान जैसे लोगों की पहल और संवेदनशीलता एक बड़ा संदेश देती है कि हमारे समाज में अभी भी डॉक्टर खान जैसे समाजसेवी लोग हैं जो दूसरों की मदद करने के लिए हर समय तैयार हैं