आगरा खेरागढ़ नगर पंचायत अध्वयक्ष एक और कारनामा आगरा में अवैध खनन के खेल में है शामिल सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी यह कोई नया मामला नहीं है इससे पहले भी खनन खूब किया जाता था और आज भी खनन माफियादेखो होकर खनन करने मेंजूटे हुए हैं ऐसा ही मामला खैरागढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष ने जारी किया था पत्र ट्रैक्टरों की लिस्ट बनाकर भेजी थी
SDM को सूची ऐसा नहीं है खनन अधिकारी को मालूम नहीं है सब कुछ मालूम होने के बाद भी नहीं की जाती है कार्र वाई कार्रवाइयों के नाम पर दिलासा देते रहते हैं अधिकारियों ने अपने ब्रोकर बैठा रखे हैं वह लोग खनन माफिया से सेटिंग करते रहते हैं और खनन का पैसा होगा कर अधिकारी तक पहुंचते हैं खुद जिला धिकारी बन बैठे नगर पंचायत अध्यक्ष विकास कार्यों के नाम पर अवैध खनन का खेल चलारहे हैं