*अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त भारत अभियान दिवस के अवसर पर केमिस्ट एसोसिएशन की बैठक हुई संपन्न*
क्राइम ब्यूरो अमरनाथ बेनकाब भ्रष्टाचार!
संपूर्णानगर खीरी। पलिया तहसील क्षेत्र के कस्बा संपूर्णा नगर में 26 जून बृहस्पतिवार के दिन केमिस्ट एसोसिएशन की एक बैठक जुनेजा मेडिकल स्टोर पर आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता जिला लखीमपुर के केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष हरजीत सिंह जुनेजा द्वारा की गई बैठक में मुख्य बिंदु युवाओं में नशे को केंद्र में लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष हरजीत सिंह जुनेजा ने कहा कि आजकल युवाओं में नशे को लेकर एक जुनून सा छाया हुआ है पता नहीं युवा नशे में क्यों डुबाना चाहते हैं यह हमारे देश के लिए बहुत ही हानिकारक है क्योंकि युवा ही हमारे देश के भविष्य हैं अगर युवाओं का भविष्य नशे में डूब जाएगा तो आने वाले समय में भारत कैसे आगे बढ़ पाएगा।
बैठक में विस्तार से चर्चा करने के बाद सभी केमिस्टो द्वारा यह शपथ ली गई की मेडिकल स्टोर पर जो भी नशीली दवाएं बिकती है वह दवाई डॉक्टर के परचे के बगैर नहीं दी जाएगी अगर कोई युवा नशीली दवाई मांगता है तो सभी मेडिकल स्टोर वाले उसको तत्काल मना कर देंगे।
इस दौरान बैठक में शामिल लोगों में केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष हरजीत सिंह जुनेजा मिश्रा गुट व्यापार मंडल अध्यक्ष इंद्रजीत सूरी डाक्टर बाबू डाक्टर आदेश डॉ विश्वास डॉ चंदन डाक्टर सुखबीर सिंह विजय गुप्ता, रवि गुप्ता इत्यादि लोग शामिल रहे।