थाना संपूर्णा नगर पुलिस ने विभिन्न अभियोगों से संबंधित तीन नफर वारंटी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार ।
क्राइम ब्यूरो अमरनाथ बेनकाब भ्रष्टाचार!
संपूर्णा नगर खीरी। पलिया तहसील क्षेत्र अंतर्गत थाना सम्पूर्णानगर पुलिस ने विभिन्न अभियोगों से सम्बन्धित 03 नफर वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों में पतरु, आबिद और राजू शामिल हैं।
पतरु के खिलाफ मु0सं0 1585/20 धारा 323/504/506 भादवि में मुकदमा दर्ज है।
आबिद के खिलाफ भी मु0सं0 1585/20 धारा 323/504/506 भादवि में मुकदमा दर्ज है। राजू के खिलाफ मु0सं0 580/21 अ0सं0-105/21 धारा 323/504/506 भादवि में मुकदमा दर्ज है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक खीरी, श्री संकल्प शर्मा के निर्देशन में की गई।
अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी पलिया के कुशल मार्गदर्शन एवं थाना अध्यक्ष संपूर्णा नगर के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई ।