*बुजुर्ग पिता अपने ही पुत्र व पुत्रवधू की दबंगई से हुआ लाचार परिवार पर हो रहे शोषण को लेकर थाने में तहरीर दे कर न्याय की लगाई गुहार!*{ब्यूरो- विपिन कुमार सिंह बेनकाब भ्रस्टाचार}


aaa_online_services_Agra_banner_ads2
aaa_online_services_Agra_banner_ads1
aaa_online_services_Agra_banner_ads4
aaa_online_services_Agra_banner_ads3

*बुजुर्ग पिता अपने ही पुत्र व पुत्रवधू की दबंगई से हुआ लाचार परिवार पर हो रहे शोषण को लेकर थाने में तहरीर दे कर न्याय की लगाई गुहार!*

 

*बुजुर्ग अपने पुत्र के गलत संगत व अमानवीय व्यवहार के चलते दो वर्ष पूर्व ही अपनी चल व अचल संम्पति तथा सभी प्रकार के संबंधों से कर चुका है किनारा!*

 

ब्यूरो- विपिन कुमार सिंह

बेनकाब भ्रस्टाचार

 

जिला – खीरी, पीलीभीत बॉर्डर एरिया के अंतर्गत ग्राम भरतपुर निवासी विश्वनरायन मिश्रा पुत्र लालसा मिश्रा अपने ही कब्जे की जमीन जो नामे कराने के लिए मा. न्यायालय में मामला लंबित है जिसकी पैरवी मात्र विश्वनारायन मिश्रा कर रहे हैं आरोप है की उनके पुत्र रामचंद्र मिश्रा पुत्र विश्व नरायन मिश्रा व उसकी पत्नी सीता देवी दबंगई के बल पर उक्त जमीन पर खेती नहीं करने दे रहे हैं जिससे आजिज होकर बुजुर्ग पिता ने थाना- हजारा में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।

 

बताते चलें मामला थाना- हजारा क्षेत्र के ग्राम भरतपुर का है विश्वनरायन मिश्रा अपने ही सगे भाई की जमीन पर वर्षो से खेती करते आ रहे हैं जमीन नामे कराने का आवेदन मा. न्यायालय में लंबित व विचाराधीन है तो वहीं उनका पुत्र रामचंद्र व उक्त की पत्नी सीता देवी उक्त जमीन पर अपना स्वामित्व दिखाते हुए मारपीट गलीगलौच पर उतारू हो जा रहे हैं खेत में घुसने पर जान से मारने की धमकी के साथ अनुपम मिश्रा जो विश्वनारायण के छोटे पुत्र हैं उसको झूठे केस में फंसाने का षडयंत्र कर रहे हैं !

आरोप यह भी है कि विपक्षीगणों के द्वारा विश्वनारायण की पत्नी जो बीमार हालत में हैं उनको बार बार अशोभनीय टीका टिप्पणी से प्रताड़ित किया गया जिससे उनकी मानसिक व शारीरिक हालत दयनीय हो गई है!

इन्ही सब प्रताड़नाओ, गलत संगत व अमानवीय व्यवहार से छुब्ध होकर विश्वनारायण मिश्रा ने अपने पुत्र रामचंद्र मिश्रा से करीब दो वर्ष पूर्व अपनी चल व अचल संपत्ति तथा सभी प्रकार के परिवारिक संबंध तोड़ लिए थे जिसकी सूचना संबंधित कार्यालयों को दी जा चुकी है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *