*गन्ना समिति खीरी पीलीभीत में मेला प्रदर्शनी का समापन उचित व्यवस्थाओं के साथ 22 सितंबर को सफलतापूर्वक संपन्न हुई।*
संजीव झांजी- बेनकाब भ्रष्टाचार!
*संपूर्णा नगर खीरी।* जनपद खीरी पीलीभीत संपूर्णा नगर गन्ना समिति में प्रदर्शनी मेले का उचित व्यवस्थाओं के साथ 22 सितंबर को संपन्न हुआ और खीरी पीलीभीत समिति मेले में समस्त काश्तकार पूर्ण रूप से संतुष्ट नजर आए। समिति सचिव गंगाराम यादव ने बताया कि मेले में 167 शिकायतें प्राप्त हुई गन्ना पर्यवेक्षकों द्वारा141 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। गन्ना सचिव द्वारा जानकारी दी गई कि समिति की सदस्यता 30 सितंबर तक प्रदान की जाएगी। जिन्हें वर्तमान सत्र में गन्ना आपूर्ति की सुविधा मिल सकेगी जो भी काश्तकार उपज बढ़ोतरी का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, वह 30 सितंबर तक गन्ना समिति कार्यालय से उपज बढ़ोतरी की रसीद कटवा सकते हैं।