सजावट सौन्दर्यी करण की दृष्टि से जनपद में प्रथम स्थान पर सिंगाही खुर्द छठ घाट की सफाई जोरों पर।
अमरनाथ – बेनकाब भ्रष्टाचार
संपूर्णा नगर खीरी। जनपद के सिंगाही खुर्द संपूर्ण नगर में सुतिया पर बने छठ घाट के सौंदर्यीकरण के लिए छठसमितियों ने प्रथम स्थान पर लाने के लिए मेहनत और लगन से साफ सफाई जोरों पर चालू कर दिए हैं। आस्था का पर्व छठ पूजा के लिए छठ घाट की साफ सफाई और संदर्यी करण का कार्य नगर अध्यक्ष एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी एलआईसी अभिकर्ता राजन यादव व सहयोगियों द्वारा कराया जा रहा है जिससे श्रद्धालु जोश व खुशी से कार्य को संपन्न करने में लगे हुए हैं।
इस दौरान राजन यादव, अविनाश सिंह, गोलू, नितिन कश्यप, निखिल गुप्ता, अनुज गुप्ता, राज रस्तोगी, शोभित, दलजीत सैनी, कृपा शंकर, अभय गुप्ता, पवन कुमार विपिन शर्मा, यश कुमार, राज कश्यप, शनिदेव, राजकुमार, रवि कुमार, कन्हैया कुमार, विकास मौर्या, विशाल गौतम, गौरव सक्सेना, राहुल कुमार, पवन कुमार, वीरू कुमार, राजन यादव, आकाश, नितिन कुमार, विवेक सिंह, संजय गुप्ता, देवशरण गुप्ता, राम प्रताप कुमार, व छठ घाट पर साफ सफाई व सौंदर्यीकरण में सेवा दे रहे हैं।