पत्रकार संघ (ऐप्जा) जिला पीलीभीत मुख्यालय पर करेगा बड़ा आंदोलन, पत्रकारों एवं जनता से बदसलूकी करने वालों की नहीं हुई है अभी तक गिरफ्तारी।ब्यूरो- संतोष कुमार मित्रा बेनकाब भ्रष्टाचार


aaa_online_services_Agra_banner_ads2
aaa_online_services_Agra_banner_ads1
aaa_online_services_Agra_banner_ads4
aaa_online_services_Agra_banner_ads3

भ्रष्टाचार करने वाले एवं उनकी हौसलाआफजाई करने वालों के खिलाफ छेड़ेंगे अभियान डी.एम./एस.पी. को लिखेंगे चिट्ठी – अनुराग एम सारथी

ब्यूरो- संतोष कुमार मित्रा
बेनकाब भ्रष्टाचार

जिला- पीलीभीत के तहसील- पूरनपुर क्षेत्र में आधार कार्ड बनाने के लिए पूरनपुर बीएसएनएल ऑफिस में चल रहे आधार सेंटर पर हो रहे भ्रष्टाचार एवं धन उगाही की शिकायतें मिलने पर पूर्वांचल राज्य हिंदी दैनिक के जिला संवाददाता जीशान खां उर्फ सबलू द्वारा प्रकाशित की गई खबर से तिलमिलाए आधार सेंटर के कथित संचालक विशाल सेठी द्वारा पत्रकार सबलू खां को फोन पर धमकाने, गाली गलौज करने के मामले की प्राथमिकी दर्ज न करने पर इंस्पेक्टर पूरनपुर के रवैए से क्षुब्ध पत्रकार संगठन ऐप्जा (आल इंडियन प्रेस जर्नलिस्ट एसोसिएशन) के चीफ कोऑर्डिनेटर अनुराग एम सारथी लखनऊ अपने सैकड़ों क्षेत्रीय पत्रकार साथियों के साथ पूरनपुर कोतवाली पहुंचे एवं काफी जद्दोजहद के बाद दर्ज किए गए मुकदमें में भी अभी तक सिर्फ लीपापोती ही चल रही है। प्रशासन के उक्त रवैए से क्षुब्ध श्री सारथी आधार सेंटर को निरस्त कराने एवं आधार सेंटर के संचालक की गिरफ्तारी के लिए डीएम, एसपी को चिट्ठी लिखकर भ्रष्टाचार करने वालों एवं भ्रष्टाचारियों की हौसला आफजाई करने वालों के खिलाफ अभियान छेड़ेंगे।

पत्रकार संगठन ऐप्जा (आल इंडियन प्रेस जर्नलिस्ट एसोसिएशन) के चीफ कोऑर्डिनेटर अनुराग एम सारथी ने यहां एक प्रेसवार्ता के दौरान उपरोक्त जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जहां एक ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी मीडिया के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए पत्रकारों की सुरक्षा और सम्मान की चिंता करते हुए नहीं थकते। वहीं दूसरी ओर कुछ भ्रष्ट लोग प्रशासनिक मिलीभगत के चलते मीडिया कर्मियों को धमकाने और अपमानित करने से बाज नहीं आते हैं। स्थानीय पत्रकार सबलू खां के साथ ऐसा ही घटित हुआ। आधार सेंटर के भ्रष्टाचार की खबर प्रकाशित करने पर आधार सेंटर का कथित संचालक हमारे साथी पत्रकार को धमकाता है, अपमानित करता है। पत्रकार द्वारा 17 जुलाई को जिसकी लिखित सूचना इंस्पेक्टर पूरनपुर को दिए जाने के बावजूद प्राथमिकी तो दर्ज नहीं की गई अपितु इंस्पेक्टर द्वारा भ्रष्टाचार को संरक्षण देते हुए उल्टे पत्रकार साथी को ही डराने धमकाने का अशोभनीय कृत्य किया गया।

श्री सारथी जी ने बताया कि जब एक वरिष्ठ पत्रकार की प्राथमिकी एक हफ्ते तक दर्ज नहीं की गई तब मजबूरन तमाम पत्रकार साथियों को थाना कोतवाली पर इकट्ठा होना पड़ा। काफी जद्दोजहद के बाद 24 जुलाई को प्राथमिकी दर्ज हो पाई। तो आम जन का क्या हाल होता होगा। अगर अति शीघ्र आधार सेंटर संचालक के खिलाफ ठोस कारवाही नहीं की गई तो जल्द ही हजारों पत्रकार साथी पीलीभीत जिला मुख्यालय पर इकट्ठा होकर डीएम, एसपी से आधार सेंटर को निरस्त कराने एवं संचालक की गिरफ्तारी हेतु अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *