<span;>गोंडा जिलाधिकारी कार्यालय में तैनात कर्मचारी हरिवंश कुमार शुक्ला का एक युवती के साथ सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो वायरल
गोंडा जिलाधिकारी कार्यालय में तैनात कर्मचारी हरिवंश कुमार शुक्ला का एक युवती के साथ सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो वायरल
बेनकाब भ्रष्टाचार
जिला संवाददाता गोंडा
रूबी अवस्थी
गोंडा जिलाधिकारी कार्यालय में तैनात कर्मचारी हरिवंश कुमार शुक्ला का एक युवती के साथ सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो वायरल
जब कोई पीड़ित महिला अपनी फरियाद लेकर जिलाधिकारी के पास जाती है,तो शुक्ला जी उसको अपने रूम पर बुलाकर करते है, अश्लील हरकत जिलाधिकारी से जो मै कहता हु वही करती है।
जब कोई महिला अपनी दर्द लेकर जाती हैं।तो जिलाधिकारी से भले ही न मिल पाए लेकिन शुक्ला जी जरूर मिलते है।ओर अपने रूम पर बुलाकर न जाने कितने पीड़ित महिलाओं की जिंदगी बर्बाद कर दिए होंगे
कई महिलाओं ने डर से शिकायत नहीं किया होगा और कई नाबालिक लड़की की जिंदगी बर्बाद कर दिए होंगे
ओर शुक्ला जी का उम्र 55 साल बताया जा रहा हैं।
सभी लड़कियों को अपनी बेटी कहकर करते थे अश्लील हरकत
शुक्ला जी का कहना है,की मेरे दामाद जज है,अगर पीड़ित बच्ची कही शिकायत की तो घर से उठा लेंगे,
वाह रे जमाना
इसलिए पीड़ित बच्ची हिम्मत इकठ्ठा करके पत्रकार भाईयों की मदद ली,हरिवंश शुक्ला के द्वारा लड़की को जान से मारने की धमकी दी जा रही हैं।
ओर कहा जा रहा,है कि मेरा वीडियो अगर कही वायरल किए तो जान ले लूंगा
अगर मेरी नौकरी गई तो तुम्हे भी इस दुनिया से उठा दूंगा
सरकारी आवास पर ही करते थे कारनामा
क्या कहती है,योगी की नीति सरकारी कर्मचारियों पर
क्या होगा बड़ा एक्शन
*पीएम मोदी का दावा, योगी सरकार में महिलाएं ज़्यादा सुरक्षित हुईं, क्या कहते हैं आंकड़े*
मैं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों को विशेष तौर पर याद दिलाना चाहता हूं कि इसी क्षेत्र में चार पांच साल पहले, परिवार अपने ही घरों में डरकर जीते थे. बहन बेटियों को घर से निकलने में स्कूल कॉलेज जाने में डर लगता था. जब तक बेटियां घर वापस न आएं तब तक माता-पिता की सांसें अटकी रहती थीं.
जो माहौल था. उसमें कितने ही लोगों को अपना पुश्तैनी घर छोड़ना पड़ा, पलायन करना पड़ा, आज यूपी में कोई अपराधी ऐसा करने से पहले सौ बार सोचता है.”
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अपराध कम करने की दिशा में अपनी सरकार के काम गिनाते हुए कहा है कि “पहले हमारी बहनें और बेटियां सुरक्षित नहीं थीं, यहां तक कि बैल भी सुरक्षित नहीं थे. आज ऐसा नहीं है.”
ये प्रधानमंत्री जी ने उत्तर प्रदेश में योगी जी के सरकार में बताया लेकिन सवाल ये उठता हैं।
की जो सरकार के नौकर शाह है,इनके ऊपर कब कारवाही होगी,
गोंडा जिलाधिकारी एक महिला
है।वो क्या महिला की मदद करेंगी,