पत्रकार विशाल गुप्ता की शिखा काटने की दी गई धमकी गोंडा में आए दिन पत्रकारों के ऊपर अत्याचार व उनके परिवार के ऊपर हमला हुआ करता है।


aaa_online_services_Agra_banner_ads2
aaa_online_services_Agra_banner_ads1
aaa_online_services_Agra_banner_ads4
aaa_online_services_Agra_banner_ads3

<span;>पत्रकार विशाल गुप्ता की शिखा काटने की दी गई धमकी
<span;>गोंडा में आए दिन पत्रकारों के ऊपर अत्याचार व उनके परिवार के ऊपर हमला हुआ करता है।

 

जिला संवाददाता गोंडा

 

गोंडा में आए दिन पत्रकार के परिवार के साथ ऊपर अत्याचार होता रहता है पत्रकार विशाल गुप्ता एक हिंदी दैनिक पेपर जिला संवाददाता है सोमवार को दोपहर लगभग 12:00 गांव के भीम पांडेय, बैजनाथ पांडे,कमल सिंह,चंदन सिंह,पंकज सिंह पत्रकार के घर जाकर उनकी मां और बह

घर पर गली ी गुप्ता दिया वह जान से मारने की धमकी घर में घुसकर कैसे रखा ₹10000 लेकर वहां से

ग्राम सभा मझारा थाना वजीरगंज

पत्रकार विशाल गुप्ता की शिखा काटने की धमकी दी

ओर पत्रकार को मिट्टी में मिला देंगे

पत्रकार के पूरे परिवार को गायब करा देंगे,

हम दुर्लभ कश्यप की राह पर चलने वाले हैं।

पत्रकार विशाल गुप्ता ने थाना अध्यक्ष को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई

 

 

ग्राम सभा मझारा थाना वजीरगंज जनपद गोंडा में 5,6 लड़के जाति हिंसक फैलाना चाहते हैं।

 

लेकिन अगर आज गोंडा वजीरगंज पुलिस इन 6 अपराधी गुंडे की गिरफ्तारी नहीं हुई,तो ये इटावा जैसे घटना को अंजाम दे देंगे,

लोगों को डराते है,ओर भद्दी भद्दी गालिया देते है,जिससे समाज में हिंसा हो सकती है,

 

ओर इनका उद्देश्य है।

की पूरे गांव के लोगों को दहशत में रखे, इसलिए

जो आवाज उठाता है,उनको मारा जाता हैं।

अभी 30/06/25 को भी ईआर दर्ज हुआ

ओर धमकी दी गई अगर आगे बढ़ोगे तो काट दिए जाओगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *