बलिया एसपी से कार्रवाई एवं सुरक्षा की मांग


aaa_online_services_Agra_banner_ads2
aaa_online_services_Agra_banner_ads1
aaa_online_services_Agra_banner_ads4
aaa_online_services_Agra_banner_ads3

बलिया: जनपद बलिया के सीयर सीएचसी पर तैनात वरिष्ठ महिला चिकित्सक डॉ. पूजा सिंह को मोबाइल फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। साथ ही कई इंटरनेशनल कॉल से भी उन्हें आपत्तिजनक भाषा में धमकी दी गई है। चिकित्सक ने मामले की लिखित शिकायत कर बलिया एसपी से सुरक्षा एवं कार्रवाई की मांग किया है। डा. पूजा सिंह ने कहा कि धमकी भरे कॉल के बाद से ही वे मानसिक रूप से परेशान और अपनी सुरक्षा को लेकर भयभीत है। साथ ही पूरी घटना से स्थानीय एसडीएम एवं बलिया सीएमओ को भी अवगत कराया है।

पीडिता डा. पूजा सिंह द्वारा दिए गए तहरीर में स्पष्ट किया गया है कि एक मेडिको लीगल केस के तहत मुस्लिम लड़कों द्वारा सामूहिक बलात्कार की शिकार एक हिन्दू लड़की का उनके द्वारा फरवरी माह में एक मेडिकल जांच रिपोर्ट दी गई थी। इसके बाद से ही उनके खिलाफ साजिश रचा जा रहा था और विगत 23 जून को एक मरीज से 35 सौ रुपए लेने का झूठा आरोप लगाकर नगर के सभासद द्वारा उनका व्यक्तिगत मोबाइल नंबर सोशल मीडिया में सार्वजनिक कर दिया गया। जिसके बाद से ही उनको कई मोबाइल नंबर से धमकी भरे फोन आ चुके है। उन्होंने सभी आरोप को मनगढ़ंत और निराधार बताया है और मोबाइल फोन पर धमकी देने वाले का ऑडियो रिकॉर्डिंग एवं मोबाइल नंबर पुलिस प्रशासन को उपलब्ध करा दिया है और सुरक्षा एवं कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *