आज अक्षय तृतीया है। ग्रंथों में इसे महापर्व बताया गया है। पुराणों का कहना है, इस दिन किए गए कामों से अक्षय पुण्य मिलता है। यानी जो कभी खत्म नहीं होता है, इसलिए नई शरुआत या कोई भी खास काम करना हो, युगों से इसी दिन को चुना गया है। स्नान-दान और पूजा-पाठ के अलावा अक्षय तृतीया मनाने की दस वजह…