बेनकाब भ्रष्टाचार
अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह जनपद संत कबीर नगर द्वारा जनपद के थाना महुली का निरीक्षण किया गया।थाने के कंप्यूटर कक्ष, आईजीआरएस निस्तारण की स्थिति, थाना कार्यालय के अभिलेखों का रखरखाव, थाने में खड़े वाहनों का निरीक्षण कर माननीय न्यायालय आदेश के क्रम में निस्तारण, आरक्षी बैरक , भोजनालय, विवेचना भवन, आरक्षी बैरक के निर्माण स्थिति को देखा गया एवं यथा आवश्यक आदेश निर्देश दिया गया।