धनघटा तहसील क्षेत्र के विकास खंड पौली अंतर्गत ग्राम पंचायत गागर गाड़ प्रधान पद की पुनर्मतगणना में राम जियावन को 02 मतों से विजय हासिल हुई।
विदित होकर विकासखंड पौली के गागर गाड़ ग्राम पंचायत प्रधान पद के चुनाव में हारे हुए प्रत्याशी राम जियावन यादव ने पुनर मतगणना के लिए कोर्ट के आदेश पर बुधवार को धनघटा तहसील प्रांगण में पुनर मतगणना की गई जिसमें हारे हुए प्रत्याशी राम जियावन यादव को दो मतों से विजय प्राप्त हुई। पूरे ग्राम पंचायत में 1338 मत पड़े थे जिसमें विधि मान्य के द्वारा 1261 जिसमें से 77 मत इनवेलिड पाए गए वही चुनाव मैदान में रहे प्रत्याशियों में निशा को 12 मिथिलेश को 171 रमेश को 209 राम अवतार को 258 राहुल को 13 राम जियावान को 300 सूर्यनाथ को 298 मत प्राप्त हुआ था जिसमें सूर्यनाथ को ग्राम प्रधान घोषित कर दिया गया था लेकिन राम जियावन के द्वारा कोर्ट में जाने के कारण पुनरमतगणना करनी पड़ी जिसमें दूसरे नंबर के कैंडिडेट रहे राम जियावान को दो मतों से ग्राम प्रधान घोषित कर दिए गए।