रिपोर्ट – प्रदेश संवाददाता, पत्रकार अतुल कुमार तिवारी
बेनकाब भ्रष्टाचार न्यूज BBN
जौनपुर –
प्रोग्राम आयोजित किया गया एकता ऑर्गनाइजेशन के बैनर तले मिस मिसेस मिस्टर किड्स ग्लैमरस फेस ऑफ इंडिया एकता ऑर्गेनाइज़ेशन के बैनर तले एक भव्य सेमी फिनाले हैंगआउट कैफे में 8 सितंबर को आयोजित किया जिसमें अलग अलग तहसीलों से प्रतिभागियों ने भाग लिया जज के तौर पर राहुल वर्मा आइकॉन मिस्टर वाराणसी और एकता एकता ऑर्गनाइजेशन की सीईओ और को ऑर्गनाइजर प्रशांत तिवारी रहे कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने। अपनी अपने टैलेंट का प्रदर्शन किया और राहुल वर्मा उनके ग्रूमर ने उनको ग्रूमीग सिखाया प्रतिभागियों के अनुसार ऐसा शो उन्होंने आज तक नहीं देखा जैसा ग्लैमरस फेस ऑफ़ इंडिया ऑर्गनाइज करा रहा है। एकता जी ने बताया इस शो को सफल बनाने में न सिर्फ उनका अकेला हाथ है। उनकी टीम मेंबर्स का का पूरा सहयोग है। टीम मेंबर्स में पूजा सैनी ,आयुष राज, मनीष, युवराज ,प्रिया शामिल है।
उक्त कार्यक्रम कि जानकारी कार्यक्रम के सहयोगी समाजसेवी अतुल तिवारी ने दिया।