*गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ बुद्धेश्वर बाबा घुरेपुरवा सुजौली मे मनाया जा रहा श्री गणेश पूजा महोत्स्व*
*गणपति बप्पा प्रांगण में*
*भव्य भंडारे का हुआ आयोजन*
*गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से गूंज उठा पंडाल*
संवाददाता
मोहम्मद रफीक
तहसील मोतीपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत सुजौली के घुरेपुरवा में विराजमान हुए गणपति बप्पा।
ग्राम सभा सुजौली के घुरेपुरवा में गणेश जी की परित्मा अस्थापित की गई गणेश चतुर्थी की शुरुआत भव्य आरती व भजनों के साथ किया गया।
गणेश पूजा के पुजारी ने बताया कि भगवान श्री गणेश को प्रथम पूज्य देव माना जाता है।
गणेश जी सभी के जीवन की विध्न बाधाओ को दूर करके मंगल करने वाले देवता है।
किसी भी शुभ कार्य को करने से पहले श्री गणेश का आवाह्न किया जाता है यदि किसी भी शुभ कार्य को करने से पहले भगवान गणेश की पूजा की जाए तो वह कार्य बिना किसी बाधा के संपन्न होता है इस साल 7 सितंबर को गणेश चतुर्थी मनाई जा रही है गणपति बप्पा की पूजा के लिए यह दिन शुभ माना गया है।
इसी दिन से सात दिनों तक चलने वाले गणेश उत्सव की शुरुआत होती है।
ऐसे में गणेश चतुर्थी के दिन पूजा पाठ के अ लावा मनमोहक झांकियां पलिया कला जिला लखीमपुर खीरी के कलाकारों द्वारा निम्न प्रकार की झांकीया प्रस्तुत की गई गणेश पूजा कमेटी की तरफ से काफी व्यवस्थाएं की गई
समित अध्यक्ष धीर सिंह ऋतुराज जायसवाल आदि लोगो ने बताया की कल कन्या भोज के साथ साथ भव्य भंडारे का आयोजन किया गया जिसमे काफी श्रद्धालुओ ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया ।समित पदाधिकारी अतुल जयसवाल ने बताया की कल दिनांक 11/09/2024 को गणेश जी की शोभायात्रा निकालने के पश्चात गिरिजापुरी में प्रतिमाओ का विसर्जन किया जाएगा।
गणेश जी की आरती में लगभग 200 से 300 लोगो ने हिस्सा लिया जिसमे पुरुष, महिलाएं , व नन्हे मुन्ने बच्चे भी सामिल रहे।
गणेश पूजा कमेटी से ग्राम पंचायत अध्यक्ष राजेश गुप्ता अध्यक्ष धीर सिंह कोषाध्यक्ष ऋतुराज जायसवाल उपाध्यक्ष संदीप कुमार प्रबंधक विक्रम सिंह अध्यक्ष प्रदीप अवस्थी,कुलदीप,सूरज,महेश,जगदीश गुप्ता,अशोक,डॉक्टर पिंटू,वीरेंद्र,अतुल जायसवाल,बहादुर,सर्वेश, बराती,रामपति,गुड्डू,कमलेश,विजय,गुड्डू आर्य,मनीष,फूलचंद व काफी भक्तगण उपस्थित रहे।