संत
डाकघर का प्रतीकात्मक तश्वीर
संत कबीर नगर
उप डाकघर महुली मैं तैनात डाकिए पूरे दिन डाकघर महुली में बैठकर समय काट
कर घर चले जाते हैं लेकिन इन लोगों द्वारा क्षेत्र में लोगों की आर्टिकल ने नहीं पहुंच जाते हैं इसके लिए इन्होंने प्राइवेट कर्मियों को भाड़े पर लगा रखा है जो लापरवाही पूर्वक आर्टिकल वितरण का काम करते हैं।
मालूम हो कि डाकघर महुली से करीब आधा दर्जन से अधिक डाकखाने संबद्ध हैं । संबद्ध डाकघरों में तरयापार , सिसवनिया , छितही, लुतुही ,सिक्टहां आदि हैं।
इन डाकघरों में तैनात किए गए डाकियों द्वारा स्वयं आर्टिकिल वितरण का काम न कराते हुए भाड़े पर प्राइवेट कर्मचारी रखकर आर्टिकल वितरण का काम कराया जाता है । इन प्राइवेट कर्मचारियों द्वारा डाक द्वारा भेजे गए कागजात को लोगों तक समय से नहीं पहुंचाया जाता है। उप डाकघर महुली अंतर्गत ग्राम पंचायत महुली, भगौतीपुर मड़हाराजा , डाकघर छितही के ग्राम पंचायत छितही एवं मानपुर, डाकघर तरयापार के ग्राम पंचायत तरयापार, झिंगुरापार महादेवा तथा डाकघर सिक्टहा और लुतुही में भी तैनात डाकिए पूरे दिन उप डाकघर महुली में ही जमे रहते हैं । और भाड़े पर रखे गए प्राइवेट कर्मियों द्वारा आर्टिकल वितरित कराया जाता है। ग्राम पंचायत सिसवनिया निवासिनी एक महिला ने बताया कि 3 सितंबर को डाक द्वारा उसका पैन कार्ड महुली उपडाकघर में पहुंचा । और उसी दिन डाकघर सिसवनिया बी ओ द्वारा आर्टिकल डिलीवर्ड भी कर दी गई। लेकिन आज तक उसे पैन कार्ड प्राप्त नहीं हुआ है। पूछताछ के लिए सोमवार को जब वह उप डाकघर महुली में पहुंची , तो सिसवनिया डाकघर के डाकिया द्वारा बताया गया कि अभी उसका पैन कार्ड नहीं आया है। जबकि ऑनलाइन स्टेटस चेक करने पर पता चलता है कि 3 सितंबर को 10 बजकर 18 मिनट 20 सेकंड पर उपडाकघर महुली बी ओ आर्टिकल डिस्पैच किया गया। तथा 03 सितंबर को ही 4 बजकर 58 मिनट 18 सेकंड पर सिसवनिया बी ओ द्वारा आर्टिकल डिलिवर्ड किया जा चुका है। अचरज की बात यह है कि उक्त आर्टिकल को आखिर किसको प्राप्त कराया गया है? या फिर हवा हवाई फर्जी प्राप्त कर्ता का हस्ताक्षर बनाकर कोरम पूर्ति कर ली गई है।
डाकघर में तैनात डाकियों द्वारा अपनी ड्यूटी न करने तथा भाड़े पर रखे प्राइवेट कर्मियों से आर्टिकल वितरण कराने से लोगों को समय से डाक द्वारा भेजे गए कागजात नहीं मिल पा रहे हैं। जिससे लोगों में भारी आक्रोश है।