*संत कबीर नगर जिले में स्वरोजगार को प्रोत्साहन हेतु कौशल सुधार प्रशिक्षण के लिए आनलाईन आवेदन आमंत्रित।* ब्यूरो अश्विनी कुमार पाण्डेय


aaa_online_services_Agra_banner_ads2
aaa_online_services_Agra_banner_ads1
aaa_online_services_Agra_banner_ads4
aaa_online_services_Agra_banner_ads3

बेनकाब भ्रष्टाचार

संत कबीर नगर 09 सितंबर 2024 जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने बताया है किउ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड की कौशल सुधार प्रशिक्षण योजना में जनपद सन्त कबीर नगर में सामान्य वर्ग के 50 लाभार्थियों (ब्यूटीपार्लर हेतु 25 अभ्यर्थी एवं दर्जी हेतु 25 अभ्यर्थी) तथा अनुसूचित जाति के 75 लाभार्थियों (ब्यूटीपार्लर हेतु 25 अभ्यर्थी दर्जी हेतु 50 अभ्यर्थी) को निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किये जाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है।
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु विभाग की वेबसाइट upkvib.gov.in पर जाकर प्रशिक्षण के निर्धारित पोर्टल पर इच्छुक अभ्यर्थी के द्वारा आनलाईन आवेदन किया जा सकता है। प्राप्त आवेदनों में स्कोर कार्ड के अनुसार प्रशिक्षण हेतु अभ्यर्थी का चयन जिला ग्रामोद्योग अधिकारी सन्त कबीर नगर के द्वारा किया जायेगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र बस्ती द्वारा कराया जायेगा। प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण अवधि 15 दिन हेतु प्रत्येक दिन रु0 250/- की दर से छात्रवृत्ति उपलब्ध कराने का प्राविधान है। ग्रामीण क्षेत्र/नगर पंचायत (जिनकी जनसंख्या 20,000 से अधिक न हो) के आवेदक ही प्रशिक्षण हेतु पात्र होंगे तथा सम्बन्धित अभ्यर्थी की आयु न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 45 वर्ष के मध्य होना चाहिये।
इछुक अभ्यर्थी आनलाईन आवेदन उपरोक्त पोर्टल पर दिनांक 20.09.2024 तक कर सकते हैं।
विस्तुत जानकारी हेतु कार्यालय के सी0यू0जी० नम्बर 9580503132 एवं 7239005969 पर वार्ता कर उचित परामर्श एंव सहयोग प्राप्त किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *