*न्यू इंडिया हॉस्पिटल द्वारा बाबा त्यागी महाराज एकेडमी प्रांगण मे एक दिवसीय निशुल्क शिविर का किया गय आयोजन*
*लगभग 300 मरीजों की, की गई जाँच व नि:शुल्क दवाई भी की गई वितरित*
संवाददाता
बेनकाब भ्रष्टाचार
मिहींपुरवा/ बहराइच। विकासखंड मिहींपुरवा अंतर्गत स्थित न्यू इंडिया हॉस्पिटल द्वारा बाबा त्यागी महराज एकेडमी प्रांगण मे रविवार को एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। डॉ० कमलदीप, डॉ० विनीता, डॉ० के० डी० ओझा, डॉ० यशवंत व पैरामेडिकल स्टॉफ द्वारा मरीजों की जांच की गई। इस दौरान अधिकतर सुगर, ब्लड प्रेशर, अस्थमा, जोड़ो के दर्द व मौसम जनित आदि बीमारियों से पीड़ित मरीज अपनी जांच कराने व दवा लेने आए। मरीजों की जांच कर रहे चिकित्सकों ने बताया कि इस समय बीमारियों से बचने के लिए सभी को सावधानी रखने की आवश्यकता है। बरसात का मौसम चल रहा है, जिसमें बीमारियां हावी होने का प्रयास करती हैं। इस मौसम में सफाई का विशेष ध्यान रखें। ताजे भोजन के अलावा पानी उबाल कर सेवन करें। बच्चों को बीमारी से बचाने के लिए उन्हें फास्ट फूड से दूर रखें। निशुल्क दवाओं का वितरण भी शिविर में किया गया है। जांच कराने पहुंचे मरीजों ने कहा कि विद्यालय व न्यू इंडिया हॉस्पिटल के द्वारा किया गया कार्य सराहनीय है। शिविर मे लगभग 300 मरीजों कि जाँच व दवाई वितरण किया गया। इस अवसर पर डॉ० कमलदीप, डॉ० विनीता, डॉ० के० डी० ओझा, डॉ० यशवंत व पैरामेडिकल स्टॉफ व विद्यालय परिसर की ओर से प्रबंधक आत्मा, ऋतुराज कुशवाह, राजन सिंह, राकेश, सुनील आदि लोग उपस्थित रहे।