सड़क व नाली निर्माण को लेकर ग्रामीणों का जोरदार प्रदर्शन संवाददाता आशुतोष त्रिपाठी


aaa_online_services_Agra_banner_ads2
aaa_online_services_Agra_banner_ads1
aaa_online_services_Agra_banner_ads4
aaa_online_services_Agra_banner_ads3

 

महुली संत कबीर नगर
विकासखंड नाथ नगर अंतर्गत नगर पंचायत हरिहरपुर वार्ड नंबर 3 सूर्य नगर मेंबृहस्पतिवार को सडक नाली निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन किया तथा नगर पंचायत द्वारा वार्ड नंबर तीन में विकास कार्य में उपेक्षा का भी आरोप लगाया
प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का आरोप था कि नगर पंचायत के वार्ड नंबर 3 सूर्य नगर में जाने वाली सड़क पर गिट्टी विछा कर छोड़ दिया गया है तथा जल निकासी के लिए बनाई गई नाली जगह-जगह टूट गई है जिससे घरों का शौचालय का पानी बरसात के दिनों में सड़क पर बहता है लोगों का घर से बाहर निकलना दुश्वार हो गया है मोहल्ले में स्थित प्राइमरी पाठशाला तक जाने वाला रास्ता काफी खराब हो गया है जिससे तमाम बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं उनके अभिभावक परेशान हैं शिकायत करने के बाद भी नगर पंचायत कार्यालय द्वारा उपेक्षा बरती जा रही है प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण ने बताया कि मोहल्ले में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था आज तक नहीं कराई जा सकी कई कई महीने तक सफाई कर्मी मोहल्ले में नहीं आते हैं जिससे गंदगी का लगा रहता है यही हाल वार्ड नंबर 7 की है जहां दलित बस्ती के लोग रहते हैं वहां भी ना तो सड़क का निर्माण कराया गया है ना ही जल निकासी की व्यवस्था की गई है जिससे गरीब परेशान है प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि अगर 2 माह के भीतर सड़क का निर्माण और नाली को ठीक नहीं कराया गया तो वह नगर पंचायत कार्यालय का घेराव करने पर बाध्य होंगे प्रदर्शन कर रहे लोगों में हाजी अलाउद्दीन सद्दाम हुसैन अलीम करीम अहमद बासमती तारमती मोहनी अरविंद राम लौट आदि लोग मौजूद रहे
इस संबंध में पूछे जाने पर नगर पंचायत हरिहरपुर के ईओ अवनीश यादव ने बताया कि नगर पंचायत के सभी वार्डों में शुद्ध पेयजल के लिए टूटी लगाई जा रही है जल्दी ही उन्हें शुद्ध पर जल मिल जाएगा जहां तक सवाल सड़क बना ली का है इसके लिए कोई बजट उपलब्ध नहीं है जैसे ही बजट उपलब्ध होगा रोड और नाली को दुरुस्त कर दिया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *