उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश मंत्री संजय द्विवेदी ने कहा अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के स्थानांतरित शिक्षकों के सम्पूर्ण माह का वेतन भुगतान कार्यभार ग्रहण करने वाले विद्यालय व जनपद से ही होगा। संगठन के प्रयास से इस आशय का पत्र अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक सुरेंद्र कुमार तिवारी ने निर्गत कर दिया है।
श्री द्विवेदी ने बताया कि प्रदेश में दो हजार से अधिक सहायता प्राप्त विद्यालयों के सहायक अध्यापक, प्रवक्ता व प्रधानाचार्यों के ट्रांसफर विभाग द्वारा किया गया है। स्थानांतरित शिक्षकों ने नवीन तैनाती स्थल पर कार्यभार भी ग्रहण कर लिया है, किंतु कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत अनेक जनपदों के जिला विद्यालय निरीक्षक एलपीसी के आधार पर माह जुलाई का वेतन देने में कठिनाई उत्पन्न कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि कठिनाई को देखते हुए अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक ने प्रदेश के सभी जिला विद्यालय निरीक्षक को पत्र लिखकर कहा है कि वर्तमान में अध्यापकों का वेतन भुगतान मानव सम्पदा पोर्टल से किये जाने की व्यवस्था प्रख्यापित है। एक अध्यापक का वेतन भुगतान 02 जनपदों से किया जाना सम्भव नहीं हो पा रहा है। ऐसी स्थिति को दृष्टिगत रखते हुये आदेशित किया जाता है कि अध्यापको के पूर्व विद्यालय की एलपीसी में इस तथ्य का समावेश करते हुये कि संबंधित को वेतन भुगतान निर्धारित अवधि में नहीं किया गया है। अतः कार्यभार ग्रहण करने वाले विद्यालय को उक्त एलपीसी को संज्ञान में लेते हुये सम्पूर्ण माह का वेतन भुगतान कार्यभार ग्रहण करने वाले विद्यालय से व जनपद से कराया जाना सुनिश्चित किया जायें।
श्री द्विवेदी ने बताया कि इस आदेश से प्रदेश के 75 जनपदों में स्थानांतरित उन दो हजार से शिक्षकों को लाभ मिलेगा जो नवीन तैनाती के जनपद से वेतन पाने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का चक्कर लगा रहे थे। उन्होंने बताया कि संत कबीर नगर से गांजियाबाद, देवरिया, झांसी, आगरा स्थानांतरित होकर गए शिक्षकों को सर्वाधिक कठिनाई हो रही थी, जिसको संज्ञान में लेकर पत्र निर्गत कराया गया।
🙏🙏🙏
*संजय द्विवेदी*
*प्रदेश मंत्री*