78 वां गणतंत्र दिवस कार्यालय उपयुक्त उद्योग में धूमधाम से मनाया गया, देश की एकता अखंडता और संप्रभुता की रक्षा करना हम सभी लोगों की नैतिक जिम्मेदारी, राजकुमार शर्मा उपायुक्त उद्योग जनपद संत कबीर नगर ब्यूरो अश्विनी कुमार पाण्डेय


aaa_online_services_Agra_banner_ads2
aaa_online_services_Agra_banner_ads1
aaa_online_services_Agra_banner_ads4
aaa_online_services_Agra_banner_ads3

संत कबीर नगर 17 अगस्त 2024 78वां गणतंत्र दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया जिसमें कार्यालय उपायुक्त उद्योग परिसर के जिला उपायुक्त उद्योग अधिकारी राजकुमार शर्मा द्वारा झंडारोहण किया गया,
झंडा रोहण के समय कार्यालय उपायुक्त उद्योग परिसर में उपस्थित लोगों को भारत की एकता अखंडता संप्रभुता के रक्षा के लिए उपयुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा द्वारा शपथ दिलाई गई अपने उद्बोधन में श्री शर्मा ने कहा कि देश की आजादी के लिए हमारे देश के तमाम नौनिहाल रण वाकुरो द्वारा शहादत दी गई और इस शहादत की देन रही कि हमारा देश 15 अगस्त 1947 को आजाद हो गया आज हम आजादी की छत्रछाया में अपना जीवन निर्वाह कर रहे हैं , आज भी हम जब सोते हैं तो हमारे सीमा की रखवाली करने वाला जवान अनवरत देश की हिफाजत के लिए संगीनो के साथ बॉर्डर पर निगरानी करते हुए मिलता है और आज हम सभी लोग उन्हें की बदौलत सुरक्षित हैं,,ऐसे में हम सभी लोगों की यह जिम्मेदारी बनती है कि देश की एकता अखंडता संप्रभुता के लिए मिलकर हाथ बढ़ाते हुए इसकी रक्षा करें जो जिस मुकाम पर है वह अपने उसे मुकाम से देश के विकास और समृद्धि के लिए काम करता रहे यही हमारे लोगों की उन शहीद नामी अनामी अज्ञात शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी,
रिसोर्स पर पंकज पांडेय सहायक प्रबंधक आशीष कुमार सिंह वरिष्ठ सहायक जितेंद्र कुमार कनिष्ठ सहायक जगदंबा प्रसाद अनुसार राम सिंह स्माल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन विनीत चढ़ा अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल मुन्ना पांडे उद्यमी प्रमोद शुक्ला उद्यमी बृजलाल यादव उद्यमी इसरार अहमद उद्यमी सहित सैकड़ो गणमान्य लोग उपस्थित रहे,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *