इंटरलॉकिंग उखाड़ने पर भडके के ग्रामीण जोरदार प्रदर्शन ग्राम पंचायत घोरहट का मामला संवाददाता देवानंद पाण्डेय


aaa_online_services_Agra_banner_ads2
aaa_online_services_Agra_banner_ads1
aaa_online_services_Agra_banner_ads4
aaa_online_services_Agra_banner_ads3

माहुली संतकबीरनगर
विकासखंड नाथ नगर क्षेत्र के ग्रामपंचायत घोरहट में इंटरलॉकिंग कार्य उखाड़ कर पाईप लाईन बिछाने ठेकेदार द्वारा इंटरलॉकिंग खड़ंजा तहस नहस करने से आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार को 4:00 के लगभग इकट्ठा होकर जोरदार प्रदर्शन किया तथा ठेकेदार से तत्काल इंटरलॉकिंग खड़ंजा को यथा स्थिति बनाने की मांग किया
ग्रामीणों का कहना था कि ठेकेदार द्वारा सारे कानून नियम को ताक पर रखकर पाइप बिछाने के लिए सड़क को उखाड़कर तहस-नस कर दिया है जिस पर लोगों का चलना दुश्वार हो गया है पखवारा बीत जाने के बाद भी सड़क को ठीक नहीं किया गया है जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त
।ग्राम प्रधान घोरहट राधेश्याम निषाद ने बताया कि जल मिशन का पाइप इंटरलॉकिंग उखाड़ कर बिछाया गया लेकिन एक पखवाड़ा बीत जाने के बाद भी अभी तक उखड़े इंटरलॉकिंग की मरम्मत ठेकेदार ने नही कराया।अधूरा कार्य कराकर पूरा भुगतान करा कर फरार हो गया हैं।उक्त समस्या से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।इसकी सूचना संबंधित विभाग को ग्रामीणों ने मौखिक व लिखित दिया लेकिन कोई सुनवाई नही किया गया।जिसको लेकर ग्रामीणों रविवार को जमकर प्रदर्शन किया ग्रामीणों का कहना है कि अगर।जल्द से जल्द कार्यवाही नही हुई तो सैकड़ों ग्रामीण जिलाधिकारी ज्ञापन देंगे। और कुशवाहा बाजार में सड़क जाम करने को बाध्य में होंगे
प्रदर्शन करने वालों में प्रधान राधेश्याम निषाद संजय,झिंकान निषाद,केवला देवी,सोनबरसा देवी,सुशीला देवी,सुनीता देवी,राधिका देवी,दुलारमती देवी,कलावती,इंद्रावती,रीता,मिशलावती देवी,सविंदर,रामानुज,रामदरश,घनश्याम,आदि लोग मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *