*काकोरी शहीद स्मारक लखनऊ में मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा उद्बोधन का देखा गया सजीव प्रसारण।* *मा0 प्रभारी मंत्री श्रीमती विजयलक्ष्मी गौतम जी ने जनपद में ‘‘काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह’’ का दीप प्रज्जवलित कर एवं अमर क्रान्तिकारियों के चित्र पर माल्यार्पण एवं श्रद्धासुमन अर्पित कर किया शुभारम्भ। *जनपद में आयोजित ‘‘काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह’’ में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को किया गया सम्मानित।* *मा0 मंत्री जी, मा0 विधायक जी, मा0 अध्यक्ष भाजपा, डीएम व एसपी द्वारा विकास भवन परिसर में किया गया वृक्षारोपण।* ब्यूरो अश्विनी कुमार पांडेय


aaa_online_services_Agra_banner_ads2
aaa_online_services_Agra_banner_ads1
aaa_online_services_Agra_banner_ads4
aaa_online_services_Agra_banner_ads3

बेनकाब भ्रष्टाचार
संत कबीर नगर 09 अगस्त 2024 जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर के कुशल मार्गदर्शन में *‘‘काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह’’* के शुभारम्भ कार्यक्रम का भव्य आयोजन जनपद के विकास भवन परिसर स्थित डी0पी0आर0सी0 हाल में किया गया। मा0 राज्य मंत्री ग्राम्य विकास विभाग एवं समग्र ग्राम विकास, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग उ0प्र0 शासन एवं प्रभारी मंत्री श्रीमती विजयलक्ष्मी गौतम जी द्वारा *‘‘काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह’’* कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर एवं काकोरी काण्ड के वीर शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण एवं श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए भव्य शुभारम्भ किया गया। शुभारम्भ अवसर पर मा0 विधायक मेंहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी, मा0 भाजपा अध्यक्ष जगदम्बा लाल श्रीवास्तव, जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर व पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता द्वारा काकोरी काण्ड के अमर क्रान्तिकारियों के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मा0 प्रभारी मंत्री श्रीमती विजयलक्ष्मी गौतम जी ने भारी संख्या में उपस्थित महिलाओं, सम्भ्रान्त व्यक्तियों, छात्र/छात्राओं व अधिकारी/कर्मचारी गणों को बधाई एवं धन्यवाद देते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की प्रेरणा से *‘‘काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह’’* का आज शुभारम्भ हो रहा है। उन्होंने कहा कि आज के ही दिन 09 अगस्त 1925 को स्वतंत्रता संग्राम के दौरान धन का अभाव के कारण हमारे वीर क्रान्तिकारियों ने काकोरी के पास अंग्रेजों द्वारा ले जाया जा रहा खजाना लूट लिया गया था। जिससे नाराज होकर अंग्रेजी शासन ने हमारे वीर सपूतों को फॉसी की सजा दी थी। काकोरी काण्ड अंग्रेजों के अत्याचार सेे तबाही का मुह तोड़ जवाब था। उन्होंने समारोह में उपस्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवार जनो से रूबरू होते हुए कहा कि हम सब सौभाग्यशाली है कि हमे आप सबकों सम्मान देने का अवसर मिल रहा है। मा0 मंत्री जी ने कहा कि हमारे वीर सपूतों एवं क्रान्तिकारियों के घोर संघर्षो का परिणाम है कि आज हम आजाद भारत में आजादी के साथ जी रहे हैं। हम सभी को देश की आजादी, एकता और अखण्डता को बरकरार रखने के लिए एक जुट होकर निरन्तर विकास के पथ पर बढना होगा और देश का सम्मान एवं देश की रक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है।
मा0 मंत्री जी ने जनपद के प्रभारी मंत्री के रूप में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को जनपद के चौमुखी विकास, इन्फ्रास्ट्रक्चरल डेवलपमेन्ट हेतु वृहद प्लान पर कार्य करने की शैली एवं आउटपुट की सराहना करते हुए कहा कि निश्चित रूप से आने वाले समय में जनपद संत कबीर नगर एक स्वच्छ, सुन्दर एवं सेफ सिटी के रूप में उभरेगा। उन्होंने इस कार्य के लिए प्रशासन को बधाई दिया।
मा0 विधायक मेंहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी ने अपने उद्बोधन में भारत माता की आजादी के बलिदानियों को नमन करते हुए कहा कि 09 अगस्त 1925 को काकोरी काण्ड की घटना अंग्रेजी हुकुमत के विरोध की एक महत्वपूर्ण घटना है। जिससे देश की आजादी को एक नई दिशा मिली। उन्होंने कहा कि हमारे क्रान्तिकारियों का बलिदान आज भी देश की हवा और मिट्टी में जिन्दा है, वे सदैव हमारे प्रेरणास्रोत रहेगें। मा0 विधायक जी ने देश के रक्षार्थ शहीद सपूतों को नमन करते हुए उनके आदर्शाे पर चलने की प्रेरणा देतेे हुए कहा कि स्वदेशी, स्वालम्बन और स्वच्छता को अपनाने से ही देश का विकास और अमर शहीदों के सपनों के भारत का उदय होगा।
मा0 जिला अध्यक्ष भाजपा जगदम्बा लाल श्रीवास्तव ने अपने सम्बोधन में सभी का स्वागत करते हुए कहा कि काकोरी ट्रेन एक्शन ऐसी घटना थी, जिससे अंग्रेजी सरकार की चूले हिल गयी थी और इसकी गं गूंज भारत से लेकर इंग्लैण्ड तक सुनी गयी। आज से हम काकोरी ट्रेन एक्शन के शताब्दी वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं और वर्ष पर्यन्त 09 अगस्त 1925 तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर इस ट्रेन एक्शन की गतिविधियों को जन-जन तक पहुॅचाया जाएगा।
जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर ने कहा कि अमर शहीदों की सहादत हमारी प्रेरणा है । उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित सभी मा0 जनप्रतिनिधिगणों का स्वागत एवं अभार व्यक्त किया तथा उपस्थित विभिन्न विद्यालयों के बच्चों, एन0एस0एस0, एन0सी0सी0 एवं अधिकारियों एवं कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि हमें अपने स्तर पर ही सर्वश्रेष्ठ करने का प्रयास करना है और जब हम सभी ऐसा करेगें तो हमारा देश और जनपद स्वतः सर्वेश्रेष्ठ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि काकोरी ट्रेन एक्शन में रामप्रसाद बिस्मिल, ठा0 रोशन सिंह, राजेन्द्रनाथ लाहिड़ी, अशफाक उल्ला खॉ जैसे क्रांतिकारियों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया। उन्होंने देश एवं राष्ट्र को प्रथम समझा। हमें भावी पीढ़ी को समझाना चाहिए कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं उनके परिजनों का सम्मान करें।
इस अवसर पर मा0 मंत्री जी, मा0 विधायक मेंहदावल, मा0 जिलाध्यक्ष भाजपा, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजनों को अंग-वस्त्र भेट कर सम्मानित किया गया। विद्यालय के बच्चियों द्वारा काकोरी थीम एवं महारानी लक्ष्मीबाई थीम पर आधारित लघु नाटिका का उत्कृष्ट मंचन किया गया। सांस्कृतिक कलाकार एवं लोक गायिका श्वीटी सिंह एण्ड पार्टी कलाकार द्वारा ‘‘काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह’’ के शुभारम्भ अवसर पर वीर क्रान्तिकारियों को याद करते हुए देश भक्ति गीतों की आकर्षक प्रस्तुति की गयी।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा काकोरी ट्रेन एक्शन संबंधी चित्र प्रदर्शनी लगाई गई जिसमें काकोरी एक्शन का वास्तविक फोटो, काकोरी ट्रेन एक्शन से जुड़े तथ्यों एवं क्रांतिकारियों से जुड़ी जानकारी का अतिथियों एवं आगंतुकों ने अवलोकन किया।
इस अवसर पर मा0 मंत्री जी, मा0 विधायक जी, मा0 अध्यक्ष भाजपा, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा विकास भवन परिसर में वृक्षारोपण किया गया।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष भाजपा ज्ञानेन्द्र मिश्र, अमर राय, एम0एल0सी0 प्रतिनिधि मन्टू राय, ब्लाक प्रमुख नाथनगर राम वृक्ष यादव सहित भाजपा पदाधिकारी, जिला विकास अधिकारी सुरेश चन्द्र केसरवानी, पीडी संजय कुमार नायक, डीसी मनरेगा प्रभात द्विवेदी, डीसी एन0आर0एल0एम0 जीशान रिजवी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक हरिश्चन्द्र नाथ, जिला पंचायत राज अधिकारी राकेश सिंह, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित छात्र/छात्राएं एवं सम्भ्रान्त नागरिक आदि उपस्थित रहे,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *