*जनपद के समस्त राजस्व ग्रामों में दिनांक 07 अगस्त 2024 को अभियान चला कर एक-एक हरिशंकरी का पौधा किया जाएगा रोपित – डीएम।*  *हरियाली अभियान के तहत समस्त राजस्व ग्रामों में हरिशंकरी पौधारोपण में सामाजिक संगठनों की होगी अग्रणी भूमिका – डीएम।* ब्यूरो अश्विनी कुमार पांडेय


aaa_online_services_Agra_banner_ads2
aaa_online_services_Agra_banner_ads1
aaa_online_services_Agra_banner_ads4
aaa_online_services_Agra_banner_ads3

बेनकाब भ्रष्टाचार

संत कबीर नगर 06 अगस्त 2024 जनपद अंतर्गत सभी नौ विकास खण्डों के प्रत्येक राजस्व ग्रामों में हरिशंकरी पौधे का किया जाएगा रोपण। उक्त पेड़ों को बचाव एवं संरक्षित किए जाने हेतु मनरेगा द्वारा टी गार्डन लगाकर कराया जाएगा सुरक्षित।
उक्त बातें जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर द्वारा प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों से रूबरू होते हुए बताई गईं। जिलाधिकारी ने बताया कि यह कार्यक्रम सामाजिक/आध्यात्मिक आस्थाओं से जुड़े हुए लोगों द्वारा पूरे प्रदेश में लोक भारती सहित अनेक सामाजिक संगठनों के सहयोग से में चलाया जा रहा है जिसका शुभारंभ संत कबीर नगर की धरती से लोक भारती के पदाधिकारी संजय उपाध्याय के नेतृत्व में शुरू किया जा रहा है।
प्रेस वार्ता के दौरान जिला अधिकारी महेंद्र सिंह तंवर द्वारा बताया गया कि पुरानी सांस्कृतिक विरासत को पुनः वापस लाने एवं ग्रामवासियों को हरियाली अभियान से जोड़ने तथा हरिशंकरी वृक्ष की सौगात देने की पवित्रा मंशा से लोक भारती के नेतृत्व में यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जैसे पहले गांव के बड़े बुजुर्ग चौपाल लगाकर अपने ग्राम सभा की समस्याओं को सुनते थे और उसका निराकरण तत्काल वहीं चौपाल के अंदर ही कर दिया जाता था यह चौपाल विशेष तौर पर ऐसी जगह लगाई जाती थी जहां छायादार वृक्ष और लोगों के बैठने के लिए पर्याप्त जमीन उपलब्ध रहते थे उसी कड़ी में लोक भारती के पदाधिकारी संजय उपाध्याय द्वारा यह कार्यक्रम पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा जिसका शुभारंभ जनपद संत कबीर नगर के कलेक्ट्रेट परिसर में हरिशंकरी का पौधा रोपण करके किया गया।
दिनांक 07 अगस्त 2024 को जनपद के समस्त राजस्व ग्रामों में एक-एक हरिशकरी पौधारोपण किया जाएगा जो किसी सरकारी कार्यालय, विद्यालय या प्रांगण में नहीं होगा, विशेष तौर पर किसी खाली जमीन में रोपण किया जाएगा ताकि समय आने पर इस वृक्ष की छाया के तले ग्राम पंचायत के चौपाल लग सके और ग्रामवासी स्वच्छ पर्यावरण के साथ-साथ प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद उठा सकें।
पौधारोपण के समय कलेक्ट्रेट परिसर में समाजसेवी मेहदावल के बाबू अजीत सिंह मेढरापार के बाबू अनिल सिंह तारा सिंह समेत दर्जनों सामाजिक कार्यकर्ता व पदाधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *