बेनकाब भ्रष्टाचार
संत कबीर नगर 03 अगस्त 2024 (सूचना विभाग)। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा-2025 के पंजीकरण में समिति के मानक के अनुरूप वृद्धि करने एवं खासतौर पर बालिका वर्ग में वृद्धि किये जाने हेतु प्रचार-प्रसार कराने एवं अधिक से अधिक पंजीकरण कराने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया है।
जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा-2025 हेतु पंजीकरण के संबंध में प्राचार्य, जवाहर नवोदय विद्यालय जगदीशपुर गौरा, पोस्ट-हरिहरपुर, जनपद-संत कबीर नगर ने अवगत कराया गया है कि वर्तमान वर्ष 2025-26 में कक्षा 6 में प्रवेश हेतु जनविप्रप-2025 में ऑनलाइन पंजीकरण किये जाने हेतु http://navodya.gov.in लिंक पर सुविधा प्रारम्भ हो गयी है जिसकी अन्तिम तिथि दिनॉक 16.09.2024 है। जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में ऑनलाइन आवेदन हेतु इस जनपद के निवासी व इसी जनपद के किसी भी सरकारी अथवा मान्यता प्राप्त विद्यालय में वर्तमान वर्ष में कक्षा 5 में अध्ययनरत अभ्यर्थी सम्मिलित होने हेतु पात्र होंगे।
जिलाधिकारी द्वारा उक्त परीक्षा में अधिक से अधिक पंजीयन कराने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं समस्त खण्ड विकास अधिकारीगण, जनपद संत कबीर नगर को निर्देशित किया गया है।