*दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित योजनान्तर्गत दिव्यांगजनों को निःशुल्क सहायक उपकरण हेतु जनपद के समस्त विकास खण्डों में चिन्हीकरण शिविर का होगा आयोजन।* ब्यूरो अश्विनी कुमार पाण्डेय


aaa_online_services_Agra_banner_ads2
aaa_online_services_Agra_banner_ads1
aaa_online_services_Agra_banner_ads4
aaa_online_services_Agra_banner_ads3

बेनकाब भ्रष्टाचार

संत कबीर नगर 02 अगस्त 2024 जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी रवीश चन्द्र ने बताया कि दिव्यांगजन विभाग द्वारा प्रमुख योजनाओं का लाभ जैसे- दिव्यांग पेंशन, कुष्ठावस्था पेंशन, कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण, दुकान निर्माण/संचालन योजना, दिव्यांग शादी प्रोत्साहन योजना, शल्य चिकित्सा/कॉल्कियर इम्प्लांट सर्जरी योजना, मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल योजना तथा यू0डी0आई0डी0 कार्ड आदि कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण का वितरण शिविर आयोजन कर किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में जिलाधिकारी द्वारा जनपद के समस्त खण्ड विकास अधिकारियों, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत एवं मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये गये है कि अपने अधीनस्थ समस्त ग्राम प्रधानों/सचिव/नगर क्षेत्र के सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करें, कि ग्राम पंचायत में निवासरत दिव्यांगजन जो उक्त योजनाओं हेतु पात्र होते हुये भी लाभ से वंचित है, वें निम्नानुसार कैम्प में पहुँचकर सम्बन्धित योजनाओं के लिये चिन्हांकन करा लें।
उन्होंने बताया कि कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना में ऐसे दिव्यांगजन जिनको नियमानुसार पिछले तीन वर्ष में सहायक उपकरण जैसे- ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, वैशाखी, कान की मशीन, वाकर, स्मार्ट केन, ब्लाइंडकेन, लेप्रोसी किट, एम0आर0किट इत्यादि प्राप्त नही हुआ हो, ऐसे दिव्यांगजनों के आवश्यक अभिलेख जैसे- दिव्यांग प्रमाण पत्र, यू0डी0आई0डी0 कार्ड, आधार कार्ड, दो फोटो, आय प्रमाण पत्र (तहसील स्तर पर अथवा ग्राम प्रधान द्वारा निर्गत ग्रामीण क्षेत्र-46080.00 रू0 से कम एवं शहरी क्षेत्र-56460.00 रू0 से कम), निवास प्रमाण पत्र एवं जाति प्रमाण पत्र सहित पंचायत सहायकों के माध्यम से पोर्टल https://divyangjanup.upsdc.gov.in/ पर ऑनलाईन आवेदन कराते हुये निम्नानुसार कैम्प में जमा कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि शिविर स्थल पर आयी टीम एवं दिव्यांगजनों के बैठने व पानी पीने की व्यवस्था सम्बंधित खण्ड विकास अधिकारी/अधिशाषी अधिकारी कराना सुनिश्चित करेगें।
सहायक उपकरण चिन्हीकरण शिविर हेतु दिनांक 03 अगस्त 2024 को विकासखण्ड-खलीलाबाद/न0पा0-खलीलाबाद/न0प0-मगहर का शिविर विकासखण्ड मुख्यालय-खलीलाबाद पर प्रात 11:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा। विकासखण्ड-हँसर बाजार/न0पं0-हैंसर बाजार शिविर स्थल विकासखण्ड मुख्यालय-हँसर बाजार में दिनांक 05.08.2024 को। विकास खण्ड सेमरियांवा में दिनांक 06 अगस्त 2024 को विकासखंड मुख्यालय सेमरियावां पर, विकास खण्ड बेलहर कला एवं नगर पंचायत बेलहर कला का शिविर स्थल विकास खण्ड नाथनगर में दिनांक 07 अगस्त 2024 को, विकास खण्ड सांथा/नगर पंचायत धर्मसिंहवा का शिविर स्थल विकास खण्ड सांथा में दिनांक 08 अगस्त 2024 को, विकास खण्ड बघौली में दिनांक 09 अगस्त 2024, विकास खण्ड पौली में दिनांक 14 अगस्त 2024 को, विकास खण्ड मेंहदावल/नगर पंचायत मेंहदावल में दिनांक 12 अगस्त 2024 को, विकासखंड नाथनगर/नगर पंचायत हरिहरपुर हेतु शिविर का आयोजन विकासखंड मुख्यालय बेलहर कला में दिनांक 13 अगस्त 2024 को किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *