संत कबीर नगर
महुली थाना क्षेत्र के ग्राम सिसवनिया में पिछले एक माह से अधिक समय से विद्युत आपूर्ति बाधित थी उपभोक्ताओं के लगातार शिकायत पर कोई कार्रवाई न होने से नाराज उपभोक्ताओं ने शुक्रवार को थाना गेट के सामने जोरदार प्रदर्शन किया। जिसको संज्ञान में लेते हुए शनिवार को डीएम के आदेश पर विभाग नींद से जगा और मौके पर पहुंचकर गांव के भीतर लगे ट्रांसफार्मर को बाहर निकाल और खंभा खडा कर उस पर ट्रांसफार्मर को बैठा कर गांव में विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी
मालूम हो कि महुली थाना क्षेत्र के ग्राम सिसवनिया निवासी एक व्यक्ति द्वारा गांव में विद्युत आपूर्ति के लिए लगाए गए ट्रांसफार्मर को अपने कब्जे में ले लिया था और विद्युत आपूर्ति का तार काटकर आपूर्ति बाधित कर दिया था जिसकी शिकायत दो दर्जन से अधिक उपभोक्ताओं क्रमशः ग्राम प्रधान राजन सिंह, चंद्रशेखर सिंह, सरोज सिंह,प्रियंका सिंह, ओम प्रकाश सिंह, ध्रुव सिंह, उग्रसेन सिंह, रंग बहादुर, वीरू सिंह, नगीना सिंह ,विनोद सिंह, रुचि सिंह, रंजीत यादव ,संतोष ,चंद्रशेखर गुप्ता, रीता सिंह, शिवनाथ, श्रीराम सिंह आदि ने विभाग के अधिकारियों से करते रहे लेकिन आज तक विद्युत उपभोक्ता की कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई उपभोक्ताओं के घरों में विद्युत आपूर्ति न होने से घर की महिलाओं और बच्चे परेशान हो उठे थे इस बीच कई उपभोक्ताओं ने विद्युत कर्मियों की सहायता से ट्रांसफार्मर में तार जोड़कर आपूर्ति बाहाल करने का प्रयास किया था लेकिन उक्त मनबढ किस्म के व्यक्ति द्वारा मारपीट पर आमादा हो जाता शनिवार को ग्रामीण ने महुली थाने पर पहुंचकर लिखित शिकायत किया थाने के बाहर आकर जोरदार प्रदर्शन किया जिसका समाचार शनिवार को अखबारों मे प्रकाशित होते ही डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विभाग को सख्त निर्देश दिया जिसके आधार पर विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने शनिवार को गांव में पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से ट्रांसफार्मर को गांव से बाहर निकाल और गांव के बाहर खंबा खड़ा करके ट्रांसफार्मर चढ़ाया और विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी विद्युत आपूर्ति बहाल के दौरान क्षेत्रीय विधायक गणेश चौहान ने ग्रामीणों के साथ भरपूर योगदान दिया।
ग्राम प्रधान राजन सिंह सहित ग्रामीणों ने विद्युत आपूर्ति बहाल होते ही खुशी जाहिर की और जिला अधिकारी को ग्रामीणों की समस्याओं के प्रति रुचि लेने पर उन्हें बहुत-बहुत धन्यवाद दिया ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक का भी अपार सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया।
गांव में विद्युत आपूर्ति बहाल होते ही मनी दिवाली फोड़े पटाखे
भीषण गर्मी के बीच पिछले एक माह से गांव में विद्युत आपूर्ति तब होने से लोग परेशान होते थे घरों में खाना बनाने के अलावा बच्चों की पढ़ाई पर बुरा असर पड़ रहा था शनिवार को जैसे ही विद्युत आपूर्ति बहाल हुई लोगों के घरों में दिवाली सी मान गई और नौजवानों ने जमकर पटाखे फोड़ और खुशी मनाई।