पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में जनपद में वांछितों व न्यायालय में हाजिर न होने वाले अभियुक्तों के खिलाफ जारी गैर जमानतीय वारण्ट के तहत फरार चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी के क्रम में थाना महुली द्वारा वारण्टी संजय राय पुत्र भगवानदास राय निवासी भगवानपुर पूर्वी थाना महुली जनपद सतंकबीरनगर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार मिश्रा, का0 मिथिलेश वर्मा, का0 राजीव गुप्ता ।