बेनकाब भ्रष्टाचार
संत कबीर नगर जिले में विकासखंड नाथ नगर अंतर्गत स्वामी अभेधानंद सरस्वती इंटर कॉलेज धोबखरा में रविवार को अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा के तत्वाधान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह की अध्यक्षता अरविंद पाठक ने किया। इस अवसर पर बिप्र समाज से आये हुए पुरोहित समाज के लोगों को तिलक तथा अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया। इस समारोह का आयोजन कृपा शंकर पांडेय, संजय पति त्रिपाठी, हरिकेश पांडेय, सुमित्रानंदन चतुर्वेदी, मलय पाण्डेय ने संयुक्त रूप से किया। जिसमें पुरोहित समाज को संगठित करने के लिए एक जुटता पर बल दिया गया। अध्यक्षीय भाषण में ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारी अरविंद पाठक ने कहा कि संगठन का मूल सिद्धांत एक साथ बैठने का है। अगर हो सके कम से कम एक बार निश्चित रूप से सारे विषयों पर बात करें। आपस में छोटी-छोटी बातें होती है बहुत बड़ी बातों पर हमारी लड़ाई नहीं होती जबकि बहुत बड़ी बातों पर लड़ाई देश की होती है। बड़े-बड़े लोग बैठे हैं जब बैठेंगे 10 लोग मिल कर छोटी-छोटी बातों का निष्कर्ष बड़े-बड़े लोग बैठे कर निकाल देंगे। एक दूसरे के मन में कोई गांठ होगी एक सामान्य बात है और इसको अपने का प्रयास से खत्म करना चाहिए। समय-समय पर किसी स्थान को निर्धारित करके सामाजिक संगोष्ठी जरूर करना चाहिए ताकि संगठन को मजबूती मिलती रहे उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान पारिवारिक तथा सामाजिक चर्चा भी करना चाहिए ।
इस अवसर पर सुमित्रानंदन चतुर्वेदी ने भी अपना विचार व्यक्त करते हुए ब्राह्मण को निरंतर ध्यान देना चाहिए उसके प्रत्येक कर्म के मूल में धर्म हो तभी उसका उत्थान हो सकता है और निरंतर उसे शास्त्र का प्रमाण मान करके कार्य करना चाहिए। यदि शास्त्र का प्रमाण करके वह कार्य नहीं करेगा तो उसे सिद्धि प्राप्त हो सकती है और नव मोक्ष की प्राप्ति हो सकते हैं। इसलिए निरंतर स्वाध्याय चलता और सदाचार पूर्वक अपने राष्ट्र समाज और विश्व के कल्याण के लिए चिंतन करना चाहिए ।
श्रुति स्मृति सदाचार:स्वस्य च प्रियमात्मन:।
एतत्चतुर्विधमाहु: साक्षात धर्मस्य लक्षणम्।।
इस अवसर पर आदर्श पांडेय, शशांक पांडेय, राजमंगल, महेश उपाध्याय, शैलेंद्र मिश्रा,शैलेंद्र पांडेय, रविंद्र नाथ पाण्डेय, शिवनाथ पांडेय, रंगनाथ पांडेय, सतीश नारायण पांडेय नवनीत पांडेय आदि लोग उपस्थित रहे।