विशेष जागरुकता अभियान के अन्तर्गत जागरुकता कैम्प का किया गया आयोजनDeoria


aaa_online_services_Agra_banner_ads2
aaa_online_services_Agra_banner_ads1
aaa_online_services_Agra_banner_ads4
aaa_online_services_Agra_banner_ads3

देवरिया  SANKALP-HEW के अन्तर्गत 21 जून 2024 से 04 अक्टूबर 2024 तक 100 दिन के विशेष जागरुकता अभियान के अन्तर्गत “100 Days Campaigns” सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, रुद्रपुर में मिशन शक्ति (प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, पालना, सखी निवास, शक्ति सदन, वन स्टाप सेन्टर, वूमेन हेल्पलाइन आदि घटकों पर जागरुकता कैम्प का आयोजन किया गया ।

ये भी पढेhttp://आगामी 20 जुलाई को विभिन्न डाकघरों में आधार कार्ड बनाए जाने व संशोधन हेतु निःशुल्क आयोजित होगा विशेष अभियानDeoria

कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की गयी । मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य हेतु 06 बालक एवं बालिकाओं का चयन किया गया एवं उनके आवेदन पत्र भी भरवाये गये । कार्यक्रम में डी.पी.ओ. पूनम द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के बारे में जानकारी प्रदान की गयी । महिला कल्याण विभाग से नीतू भारती केन्द्र प्रबंधक द्वारा वन स्टाप सेन्टर से महिलाओं एवं बालिकाओं को प्राप्त होने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गयी ।

ये भी पढेhttp://20 जुलाई को होगा पौधारोपण महाअभियान, 31 लाख पौधों का होगा रोपण नोडल अधिकारी ने की समीक्षा, दिए आवश्यक निर्देशDeoria

मीनू जायसवाल मनोवैज्ञानिक द्वारा महिला कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं यथा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना आदि की जानकारी प्रदान की गयी । कार्यक्रम में चिकित्सक डा. एस.के. राव, वर्षा सिंह साइकेट्रिक सोशल वर्कर मानसिक स्वाश्थ्य विभाग, अरविन्द यादव, अखिलेश कुमार आदि उपस्थित करे ।

ये भी पढेhttp://फाइलेरिया से बचाव के लिए 10 अगस्त से चलेगा एमडीए अभियानDeoria

हेमन्त कुशवाहा (देवरिया)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *