*मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में दिनांक 20 जुलाई 2024 को जनपद में वृहद् वृक्षारोपण अभियान के लिए बैठक आयेाजित।* *दिनांक 20 जुलाई 2024 को जनपद में होगा वृहद् स्तर पर वृक्षारोपण, वृक्षारोपण जन अभियान-2024 के तहत किया जाएगा 3002351 पौधों का रोपण-डी.एम.* *प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक हरिशंकरी का पौधा (बरगद, पीपल एवं पाकड़ का संयुक्त पौधा) लगाए जाने की योजना-डीएम।* ब्यूरो अश्विनी कुमार पाण्डेय


aaa_online_services_Agra_banner_ads2
aaa_online_services_Agra_banner_ads1
aaa_online_services_Agra_banner_ads4
aaa_online_services_Agra_banner_ads3

 

संत कबीर नगर 19 जुलाई 2024 मण्डलायुक्त बस्ती मण्डल, बस्ती अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में जनपद में आगामी 20 जुलाई 2024 को वृहद् वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर के साथ सभी सम्बंधित विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश, मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 रामानुज कन्नौजिया, प्रभागीय वनाधिकारी अशोक कुमार सिंह उपस्थित रहे।
मण्डलायुक्त ने प्रभागीय वनाधिकारी से जनपद हेतु निर्धारित लक्ष्य 2999740 पौधों को रोपित किये जाने के सापेक्ष विभिन्न विभागों द्वारा पौधों के उठान एवं अन्य तैयारियों के बारे में जानकारी लेते हुये विभागीय अधिकारियों से आज तक किये गये पौधों के उठान के बारे में विभागवार समीक्षा किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। मण्डलायुक्त ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि 20 जुलाई 2024 को वन विभाग सहित सभी विभागों द्वारा एक ही दिन में वृक्षारोपण करते हुए शत-प्रतिशत लक्ष्य को पूर्ण किया जाना है। इस सम्बन्ध में उन्होंने विभागवार तैयारियों की गहन समीक्षा किया। मण्डलायुक्त ने शासन की मंशा के अनुरुप वृक्षापोपण का महत्व एवं स्वस्थ जीवन शैली में वृक्षों की उपयोगिता बताते हुये उपस्थित अधिकारियों को पूरे उत्साह एवं सामाजिक सहभागिता के साथ शत-प्रतिशत वृक्षारोपण कराते हुये लक्ष्य पूर्ण करने हेतु प्रेरित भी किया। बैठक में मंडलायुक्त ने उपस्थित सभी विभागध्यक्षों को लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत वृक्षारोपण की कार्य योजना बनाकर दिनांक 20 जुलाई 2024 को वृक्षारोपण करते हुए उसकी जियो टैगिंग करने तथा *हरीतिमा अमृत वन मोबाइल ऐप* पर अपलोड करने का निर्देश दिया।
मण्डलायुक्त ने वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाने के साथ-साथ सामाजिक वानिकी के प्रोत्साहन हेतु नगर पालिका क्षेत्रों, नई सड़कों के निर्माणोपरान्त किनारों पर वृक्षारोपण, मनरेगा द्वारा कराये जा रहे कार्यों, तालाबों, गोशालाओं आदि के आस-पास के वातावरण को हरा-भरा एवं सौन्दर्यीकृत करने हेतु पूरे वर्ष वृक्षारोपण कराते रहने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने वृक्षारोपण अभियान से सम्बन्धित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वृक्षारोपण कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की लापरवाही करने वाले अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
प्रभागीय वनाधिकारी अशोक कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि वर्ष 2024 में जिला वृक्षारोपण समिति द्वारा 299740 पौध का रोपण करने के सापेक्ष वन विभाग एवं अन्य विभागों द्वारा 3002351 पौधों का रोपण करने हेतु गड्ढे की खुदाई सहित अन्य तैयारियां की गई हैं। जिसमें 1235300 पौधे वन विभाग द्वारा रोपित किये जाने का लक्ष्य है एवं शेष 1767051 पौधो को विभिन्न विभागों जैसे ग्राम विकास, राजस्व, पंचायती, आवास विकास, औद्योगिक विकास, नगर विकास, लोक निर्माण विभाग, कृषि, पशुपालन, सहकारिता, उद्योग, विद्युत, माध्यमिक शिक्षा, प्राविधिक शिक्षा, श्रम परिवहन, उद्यान सहित अन्य विभागो को वृक्षारोपण का लक्ष्य दिया गया है।
जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने कहा कि वृक्षारोपण कार्यक्रम के संबंध में मा0 जनप्रतिनिधि गणों को इसकी सूचना के साथ आमंत्रित किया जाए। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण कार्यक्रम में जन सहभागिता को प्राथमिकता दी जाए तथा *‘‘एक पेड़ मॉ के नाम’’* थीम पर रोपित किये जाने वाले पौधों को अभियान के रूप में चलाने हेतु जनपद के युवा वर्गो का विशेष तौर पर सहयोग लिया जाए।
जिलाधिकारी ने बताया कि इस वर्ष जिलाधिकारी आवास के सामने 30 एकड़ में बन रहे बायो डायवर्सिटी पार्क में मा0 जनप्रतिनिधिगणों द्वारा वृक्षारोपण किया जाएगा साथ-साथ विभागों द्वारा भी वृहद पैमाने पर वृक्षारोपण का कार्य किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने मंडलायुक्त को सहर्ष अवगत कराया की जनपद के प्रत्येक ग्राम पंचायत में कम से कम एक हरिशंकरी का पौधा (बरगद, पीपल एवं पाकड़ का संयुक्त पौधा) लगाए जाने का लक्ष्य बनाया गया है जिसे इसी माह के अंत तक पूर्ण कर लिए जाने की योजना है। जिलाधिकारी ने मंडलायुक्त को अवगत कराया की शासन की थीम *”एक पेड़ मां के नाम”* की तर्ज पर ही जनपद संत कबीर नगर में *”एक पेड़ बच्चों के नाम”* थीम पर रोपति किए जाने की योजना है, जिसमें जनपद के विद्यालयों के बच्चों को उनके प्रधानाचार्य/शिक्षकों द्वारा एक-एक पेड़ उनके अभिभावकों को भेंट कर “एक पेड़ बच्चों के नाम” पर रोपित और संरक्षित किए जाने हेतु प्रेरित किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने समस्त विभागीय अधिकारियों को पौध रोपण के पश्चात अनिवार्य रूप से उसकी जीओ टैगिंग कराने के भी निर्देश दिये। उन्होंने मण्डलायुक्त का वृहद् वृक्षारोपण अभियान के तैयारियों की समीक्षा करने एवं मार्गदर्शन देने पर उन्हें धन्यवाद ज्ञापित करते हुये आभार व्यक्त किया तथा जनपद में वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाने हेतु आश्वस्त किया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 रामानुज कनौजिया, डीसी मनरेगा डॉ0 प्रभात द्विवेदी, पीडी संजय कुमार नायक, अपर उप जिलाधिकारी अरूण कुमार वर्मा, उप जिलाधिकारी सदर शैलेश कुमार दूबे, उप जिलाधिकारी धनघटा रमेश चन्द्र, उप जिलाधिकारी मेंहदावल उत्कर्ष श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी संजीव राय, उप जिलाधिकारी सुनील कुमार, प्रशिक्षु उप जिलाधिकारी अतिश कुमार सिंह, तहसीलदार खलीलाबाद जनार्दन, तहसीलदार मेहदावल आनंद कुमार ओझा, एआरटीओ प्रियंवदा सिंह, उप कृषि निदेशक राकेश कुमार सिंह, अधि0 अभि0 पी0डब्लू0डी0 आर0के0 पाण्डेय, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका अवधेश भारती सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *